मैजिक ने बाइक सवार को मारी टक्कर , युवक गंभीर रूप से घायल


जमुनापार/ प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा बाजार में बारा सेहुड़ा निवासी गुड्डू अपने साले संग वापस चौखटा भट्ठे पर जा रहा था कि जसरा बाजार में अचानक मैजिक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक युवक को सर में गंभीर चोट आई है तथा दूसरा घायल है।    
       


प्राप्त विवरण के अनुसार बारा थाना क्षेत्र के सेहुड़ा निवासी गुड्डू सोरहा पुत्र मुन्ना सोरहा चौखटा में महेश यादव के भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता था आज अपने बीमार भाई को देखने अपने घर आया था।


साथ मे उसी का साला जो फूलपुर का निवासी है वह भी साथ मे आया था दोनों घर पहुचे और अपने बीमार भाई को पैसा देकर तुरंत  दोनों साले बहनोई वापस हो रहे थे की जैसे ही जसरा पहुचे की सामने से आ रही मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे गुड्डू के सर पर बहुत गंभीर चोट आई है तथा साले को भी चोट आई है किंतु भट गंभीर नही है।
 


घटना की जानकारी घूरपुर पुलिस को हुई पुलिस तुरंत मौके पर पहुचकर युवक को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल भेज दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा