महेंद्र सिंह धोनी के पीछे उनका निष्पक्ष रवैया है : आर,पी, सिंह



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आर.पी. सिंह ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी जो हैं, उसके पीछे वजह उनका निष्पक्ष रवैया है  सिंह ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में 2008 में हुए चयन को लेकर हुए विवाद को याद किया।


उस समय की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के एक हिस्से में इरफान पठान की जगह सिंह को चाहते थे, लेकिन उनकी बात न मानने के बाद उन्होंने चयनकर्ताओं से लगातार बहस की सिंह को टीम से बाहर कर दिया गया था।


34 साल के सिंह ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं उस लीक हुई खबर से प्रभावित हुआ था  जिस इंग्लैंड सीरीज की बात हम कर रहे हैं, उसमें इंदौर में खेले गए मैच में मुझे विकेट नहीं मिला था  जाहिर सी बात है कि हर किसी को लगता है कि उसे दो या तीन मौके मिलने चाहिए।


लेकिन ऐसा होना नहीं था किसी को पांच मौके मिलते हैं तो किसी को 10 ” “मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है कि जब भी मेरे प्रदर्शन में गिरावट आई तब मुझे सीधे घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भेज दिया गया कई बार खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम के साथ रहने का मौका मिलता है और वहां अच्छे स्तर का अभ्यास मिलता है।


एक बार जब आप घरेलू क्रिकेट में जाते हो तो वो स्तर नहीं मिलता ” 2011 में आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी पहनने वाले सिंह ने कहा कि धोनी के साथ उनकी दोस्ती टीम के फैसलों को लेकर कभी बाधित नहीं हुई  “हमने बात की थी कि मैं कहां सुधार कर सकता हूं  मैं और क्या बेहतर कर सकता हूं।


मैं धोनी को जानता हूं, दोस्ती अलग चीज है और देश की कप्तानी करना अलग बात है  उस समय मुझे लगता कि उन्होंने उन लोगों को मौका दिया जो उन्हें लगता था कि अच्छे हैं  मुझे लगता है कि उन्होंने उन लोगों को चुना जो उनके मुताबिक रणनीति को बेहतर तरीके से लागू कर सकते थे ”।


बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “इसलिए धोनी, धोनी हैं  वह क्रिकेट और फैसलों को लेकर निष्पक्ष रहते हैं  मैं उतना नहीं खेला जितना मुझे खेलना चाहिए था मेरी स्पीड कम हुई मेरी स्विंग कम हुई बाकी सब कुछ दूसरी चीजें हैं अगर मैं उस समय सुधार कर लेता तो मैं और ज्यादा खेल पाता लेकिन मैंने जितना खेला, उससे खुश हूं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में