महाराष्ट्र से आये परदेशी श्रमिकों का हाल जानने पहूंचे रामजानकी जन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष

 


लालापुर/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर राम जानकी जन कल्याण समिति केअध्यक्ष शिवेंद्र पाण्डेय उपाध्यक्ष  मंगलाप्रसाद तिवारी ने मुबंई महाराष्ट्र से निजी वाहन से बसहाई गांव के सोलह श्रमिक जो गांव से वाहर बगीचे में डेरा डाल दिये हैं।


उनका हाल जानने के लिए पहुंचे तो सभी लोग अपना अपना आशियाना वनानेमे जुटे हुए थे इनसे बात किया तो उन्होंने बताया कि हम लोग मुंबई से अपनी अपनी जांच करा कर चले हैं जिसकी जांच रिपोर्ट हम लोगों के पास मौजूद है।


यहां शंकरगढ़ आने के बाद हम लोग पुनः जांच कराने पहुंचे तो वहां पर कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं थे और यह कहा गया कि आप लोग स्वयं कोरेन्टाइन रहियेगा  जांच टीम स्वत: आपके गांव जाएगी अपने गांव बसहाई के प्रायमरी पहुंच वहां बाउंड्री दीवार बन रही थी ग्राम पंचायत का काम चल रहा था।


इतना पर्याप्त व्यवस्था घर में नहीं है कि यह बेचारे अलग कमरे में रह सकें इसलिए इन्होंने सामूहिक तौर से यह फैसला लिया कि हम लोग झुग्गी झोपड़ी डालकर सरकारी निर्देशों का पालन करेंगे उपाध्यक्ष मंगलाप्रसाद तिवारी ने कहा जो हमारे से संभव हो सकेगा मै मदद के लिए तैयार हूँ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में