मध्यप्रदेश के 9 जनपद रेडजोन , 19 एलो जोन , 24 जनपद हुए ग्रीन जोन
भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग)जिन जिलों में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या ज्यादा है, उन्हें सरकार ने रेड जोन में शामिल किया है इन जिलों में पॉज़िटिव ग्रोथ रेट ज्यादा दर्ज की गई है स्वस्थ्य मंत्रालय ने रेड जोन के तहत देशभर में 130 जिलों को शामिल किया है इन जिलों में सरकार डोर-टू-डोर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
वहीं येल्लो ज़ोन मे पूर्ण प्रतिबंधों के साथ कुछ जरूरी सामान लेने के लिए लोग जा सकेंगे ग्रीन ज़ोन मे प्रतिबंधों के साथ ही जरूरी दुकानें और सरकारी ऑफिस, प्राइवेट बैंक, कृषि से संबन्धित सभी दुकान, भंडार, खाद, बीज, फैक्ट्री, कारखाने, खुलेंगे जिनकी सूची सरकार ने प्रतिबंधों के सत्थ पहले जारी कर दी थी केंद्र सरकार ने मध्यज प्रदेश में कोरोना वायरस के रेड, येलो और ग्रीन जोन वाले जिलों की सूची जारी कर दी है।
सरकार द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक मप्र में कुल 9 जिले रेड जोन में शामिल है, वहीं 19 जिले ऑरेंज जोन में शामिल किए गए हैं और 24 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं मध्य प्रदेश मे रेड जोन वाले 9 जिलों मे इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्व निमाड़ (खंडवा), देवास, ग्वालियर को शामिल किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें