M P में छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही कर दिया जाएगा पास,9वी और 11वी की छात्रों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग)कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के चलते मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 9वी और 11वीं की पूरक परीक्षाएं नहीं होंगी इन कक्षाओं में जिन विद्यार्थियों को पूरक मिला है, उनको जनरल प्रमोशन दिया जाएगा लोक शिक्षण संचालनालय ने बुधवार को देर शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।
जारी आदेश में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि सत्र 2019-20 में कक्षा 9वीं एवं 11वीं के परीक्षा परिणाम 23 मार्च 2020 को घोषित किए गए हैं वर्तमान में कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए आने वाले समय में 9वी एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा में पूरक पात्रताधारी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिए जाएंगे विद्यार्थियों को यथास्थिति में कक्षा 9वीं से कक्षा दसवीं तक तथा कक्षा 11वीं का कक्षा बारहवीं प्रवेश मान्य किया जाए, ताकि अगली कक्षा की तैयारी शुरू हो सके।
आदेश के मुताबिक ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा फल प्रगति पत्रक/ अनसूची स्थानांतरण प्रमाण पत्र में वार्षिक परीक्षा परिणाम के समक्ष ‘कोविड-19 संक्रमण बचाव के दृष्टिगत अगली कक्षा में प्रोन्नत’ पृथक रंग की स्याही से लिखा जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें