लॉकडाउन तोड़ने वाले  दुकानदारों के खिलाफ जिलाधिकारी अयोध्या ने कार्रवाई कर दुकान किया सील , सरकार की गाइडलाइन का नही हो रहा था पालन

 



अयोध्या,(स्वतंत्र प्रयाग), जिलाधिकारी द्वारा लॉक डाउन की गाइडलाइनों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर श्री श्याम जी हनुमान जी ट्रेडर्स फतेहगंज को सील करने तथा आदिल फ्रूड कंपनी, नवीन मंडी के लाइसेंस को निलंबित करने के दिए निर्देश जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने रिकाबगंज, चौक, फतेहगंज, नाका चुंगी, नवीन मंडी स्थल, देवकाली आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया।


निरीक्षण के दौरान फतेहगंज में स्थित श्री श्याम जी हनुमान जी ट्रेडर्स के वर्करों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने तथा मास्क लगाए बिना कार्य करते हुए पाए जाने पर जिलाधिकारी ने चौकी प्रभारी फतेहगंज को दुकान को तत्काल सीज करने के निर्देश दिए  तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा नवीन सब्जी मंडी मे लॉक डाउन के दौरान जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का निरीक्षण किया गया।


जहां पर आदिल फ्रूड कंपनी के वर्करों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए व बिना मास्क लगाए हुए गाड़ी से केले को उतारने का कार्य किया जा रहा था जिसका जिलाधिकारी ने मंडी सचिव कुलभूषण वर्मा को आदिल फ्रूड कंपनी के लाइसेंस को निलंबित करने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी अनुज झा ने पुलिस व अन्य संबंधित अधिकारियों  को लॉक डाउन से संबंधी दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा