लॉकडाउन के दिशा निर्देशों, को मानना ही होगा
कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग ) वैश्विक महामारी कोविड -19,से पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है ,इस महामारी के चलते अन्य देशों के साथ भारत देश, की भी स्थिति सुधरती नही दिख रही है ।
बीते 2 महीने से रोज नए -नए कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर जिले के उच्च अधिकारी भी परेशान हैं।
ज्यादा संक्रमण ,न फैलने पाए उसके लिए ,अपने अधीनस्थ अधिकारियों ,और कर्मचारियों को अपने -अपने क्षेत्रों में सक्रियता बरतने का आदेश दे रखे हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन ,के निर्देशानुसार अझुवा चौकी, इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा, अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में बराबर भ्रमण कर रहे है , और
लॉकडाउन -4 के दिशा निर्देशों का पालन करवा रहे हैं।
नगर पंचायत अझुवा कौशाम्बी, की एक बड़ी बाजार में शुमार हैं यहां ,से पूरे क्षेत्र के फुटकर और थोक दुकानदार सामानों की खरीददारी करते हैं ,जिससे बाजार में भीड़ एकत्र हो जाती है,हलांकि दुकान ,और प्रतिष्ठान खोलने का समय, और दिन भी निर्धारित किया गया है ।
फिर भी कुछ मनबढ़ दुकानदारों की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के टूटने एवं संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है ।
उस पर गौर करते हुए, किराना गली में सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए ,चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा ,ने कहा की जिन दुकानों को जिस दिन ,खोलने और बंद करने का समय निर्धारित किया गया है ,तभी तक खोलें और दुकानों में सेनेटाइजर से हाथ धोने को ,प्रत्येक व्यक्ति ,को मास्क , पहनने एवं सोसल डिस्टेंसिंग ,का पालन करने को कहा ।
लॉकडाउन के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें ,अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें