लॉक डाउन एवं होम क्वॉरेंटाइन के नियमो का उल्लंघन करने वाले 23 अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
कौशाम्बी, (स्वतंत्र प्रयाग ), नोबेल कोरोना संक्रमण को रोकने एवं लॉकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी किए गए, निर्देशों के अनुपालन के क्रम में जनपद में विभिन्न थानों द्वारा लाक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर घूमने व मास्क न लगाने एवं लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के संबंध में 50 बैरियर/नाको एवं थाना क्षेत्रों में कौशाम्बी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान किया गया।
पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कुल 285 दोपहिया और चार पहिया वाहनों को चेक किया गया है,
जिनमें 63 वाहनों का चालान किया गया है , एवं सात वाहनों को सीज किया गया, तथा 1500 का शमन शुल्क भी वसूला गया।
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी अभिनंदन सिंह ,के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के कस्बो, गांवों में पुलिस द्वारा होम क्वॉरेंटाइन एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह, रहे व्यक्तियों की चेकिंग की गई
जिस पर अनावश्यक रूप से बाहर घूमने, मास्क ना लगाने,लॉकडाउन , एवं होम क्वारन्टीन के नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में कार्रवाई करते हुए,सुसंगत धाराओं में कुल 12 अभियोग पंजीकृत किए गए है,
जिसके तहत कुल 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
थाना मंझनपुर में 1 अभियोग, पश्चिम शरीरा में 2 अभियोग,
महेवाघाट में 1 अभियोग,
पिपरी में 1 अभियोग, पैंशा में 3 अभियोग, कोखराज में 2 अभियोग,सरायअकिल में 2 अभियोग के योग पंजीकृत किये गए है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें