लाठी डंडो से हमला कर, दो सगे भाईयों, को किया गया लहूलुहान
समदा/ कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग ) मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीराबाद गांव में ,गुरुवार की सुबह 6:30 बजे ही दो सगे भाइयों पर आधा दर्जन, लोगों ने लाठी डंडो से हमला बोल दिया, जिससे दोनों सगे भाइयों को चोट आई हैं ।
हमला करने वाले दबंग बड़े हुजूर की चाकरी में लगे हैं ,जिससे बड़े हुजूर के नाम का फायदा उठाकर वह पुलिस ,के प्रताड़ना से बच जाते हैं,
जिससे इन दबंगों का हौसला बुलंद है ,और इसके पहले भी कई लोगों के साथ बेवजह झगड़ा कर चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र ,के कादिराबाद गांव निवासी अनीश कुमार, जितेंद्र कुमार, घर में पशुओं को चारा डाल रहे थे ,पड़ोसी के भी जानवर आकर उसके भूसा चारा को खाने लगे।
जिस पर उसने पड़ोसियों के जानवरों को भगा दिया।
यह बात पड़ोस में रहने वाले अनिल, सूरज बृजेंद्र ,भूपेंद्र ,अंकित, पुत्रगण चंदन, को खराब लगी ,और अनिल, सूरज ,बृजेंद्र ,भूपेंद्र अंकित आदि ,लाठी डंडा लेकर जितेंद्र पर हमला बोल दिया।
दोनों भाइयों को हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े,
घायल अवस्था में अनीस और जितेंद्र ,को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं बताया जाता है कि, हमला करने वाले दबंग बड़े हुजूर ,की चाकरी में लगे हैं ।
जिसके चलते पुलिस उन पर हाथ डालने का साहस नहीं कर पा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें