कुँए में मिली प्रेमिका की लाश, गाँव में मचा हड़कम्प
प्रयागराज ,(स्वतंत्र प्रयाग ) थरवई थाना क्षेत्र के ,पूरनतारा गाँव के कुँए में एक किशोरी की लाश मिलने से गांव मे हड़कम्प मच गया है ।
सूचना पर पहुँची थरवई पुलिस ने लाश को कुँए से बाहर निकलवाया ,जिसपर किशोरी की पहचान हिना 16 वर्ष, पुत्री ज्ञानचन्द्र ,निवासी सहसों के रूप में हुई है ।
किशोरी अपने ननिहाल पूरनतारा थरवई में अपने नाना के घर पर रहती थी, मृतक हिना के भाई पंकज ने बताया कि हम लोग अपने नाना, स्वर्गीय गुरूदीन के घर पर रहते हैं,
मेरी बहन कक्षा 11 की छात्रा थी।
कल सुबह भोर में मेरी बहन को पूरनतारा गाँव का एक युवक ,अर्जुन ,पुत्र सुरेश, भोर में बहला फुसलाकर भगा ले गया था,
उसके बाद अर्जुन मेरी बहन को कल शाम को ही, गाँव के बाहर छोड़कर भाग गया।
घर पहुँचने पर मेरी बहन हिना ने बताया कि अर्जुन ,उसको अपने मौसी के घर ,गजऊ का पूरा सोरांव ले गया था ,और उसके साथ एक कमरे में दुष्कर्म किया ,और यहाँ गाँव के बाहर छोड़कर भाग गया ।
मेरी बहन बहुत परेशान लग रही थी ,शायद उसके साथ हुए धोके को वह बर्दाश्त नहीं कर सकी, और वह कुँए में कूद कर आत्म हत्या कर लिया।
हिना दो भाई ,दो बहन में दूसरे नम्बर की थी,पुलिस वालों ने बताया कि जाँच की जा रही है कि, किशोरी ने आत्महत्या किया है ,या किशोरी की हत्या कर लाश को कुँए में फेंक दिया गया है ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है , इसके पहले भी पन्नालाल, की इस कुँए में एक प्रेमी और प्रेमिका की लाश पाई गई थी।
दोनों प्रेमी-प्रेमिका के साथ पैर एक साथ रस्सी से बंधे हुए थे।
आज फिर से इस कुएं में किशोरी की लाश मिलने से गाँव में हड़कम्प मचा गया है गाँव के लोगों में तरह- तरह की चर्चाएं हो रही है ।
फिलहाल थरवई पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें