कुकरैल नाले के किनारे बनी 6 लेन सड़क की करायी जायेगी सघन जांच: केशव प्रसाद मौर्य



लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)कुकरैल नदी के किनारे 6 लेन सड़क के निर्माण में कथित अनियमितताओं को उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अत्यन्त गम्भीरता से लिया है। उन्होने बताया कि इस सड़क के निर्माण कार्यों में मानकों व गुणवत्ता आदि की गहन जाॅच करायी जायेगी और जाॅच में दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डनात्मक कार्यवाही की जायेगी।


गौरतलब है कि सड़कों व अन्य निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में श्री मौर्य द्वारा पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि निर्माण कार्यों में मानकों व गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाय। उन्होने कहा कि मानकों को दर-किनार कर नियमों के विपरीत काम कराने वाले अधिकारियों को किसी भी दशा में माफ नहीं किया जायेगा।


 मौर्य ने सभी परियोजनाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्माण कार्य समय से पूरे होने चाहिए और कहीं पर भी वित्तीय अनियमितता नहीं होनी चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा