क्रिकेट की वापसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है:  स्टुअर्ड ब्राड


लंदन,(स्वतंत्र प्रयाग)इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को जल्द ही क्रिकेट मैचों की वापसी की संभावना नहीं लगती है भले ही दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड कोविड-19 महामारी को देखते हुए जहां खाली स्टेडियमों में मैच करवाने पर विचार कर रहे हैं  कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं स्थगित या रद्द कर दी गयी हैं।


अन्य खेलों की तरह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट भी प्रभावित हुआ है जिसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड बंद स्टेडियमों में मैच करवाने पर विचार कर रहे हैं  ब्राड ने बीबीसी से कहा, ‘‘यह खिलाड़ियों के लिये अजीब है  ऐसा लगता है कि फिर से क्रिकेट खेलने के लिये अभी लंबा इंतजार करना होगा ’’।


इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को पूरा विश्वास है कि खेल के हितधारक किसी भी तरह के जोखिम की संभावना होने पर टूर्नामेंटों का आयोजन नहीं करेंगे  ब्राड ने कहा, ‘‘एक बात तय है कि खेलों को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाएगा हम तभी क्रिकेट खेलेंगे जबकि सरकार ऐसा करना सुरक्षित मानेगी।


मुझे लगता है कि खेल खाली स्टेडियमों में होगा  खिलाड़ियों और प्रबंधन स्टाफ के लिये भी ऐसा ही माहौल होगा ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी चर्चा है कि उन मैदानों पर मैचों का आयोजन किया जाएगा जिनमें ठहरने की व्यवस्था है ताकि खिलाड़ियों को बाहर न जाना पड़े  हमें निश्चित तौर पर गेंद पर चमक लानी होगी और स्वाभाविक है कि संपर्क होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा