कोविड 19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सजगता की है जरूरत : मुख्यमंत्री


 


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सजगताऔर सतर्कता बरतने की आवश्यकता, एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों में 20 मई तक 25,000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल इंफेक्शन पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित कराना आवश्यक है।


कहा कि मण्डियों के माध्यम से संक्रमण का प्रसार किसी भी दशा में न होने पाए, प्रवासी कामगारों/श्रमिकों के साथ हर स्तर पर सम्मान जनक व्यवहार करने, प्रवासी कामगार/श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध करायी जाए, निराश्रित लोगों को राशन किट के साथ-साथ एक-एक हजार रु0 का भरण-पोषण भत्ता भी दिया जाए सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के वाॅर्डों में निगरानी समितियों के गठन के निर्देशअन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय आवागमन को सुव्यवस्थित रखते हुए सुनिश्चित करें।


कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से न आने पाए,संचालित औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों को कार्य पर जाने के लिए प्रेरित किया जाए। मेडिकल काॅलेजों की सभी गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जाए। सभी कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों के लिए अलग-अलग प्रभारी नामित किए जाएं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा