कोरोना ने महाराष्ट्र में पकड़ी रफ्तार, आज सामने आए 3 हजार पॉजिटिव केस


मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3041 नए केस सामने आए हैं और आज के आंकड़े को मिलाकर राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 50,231 तक पहुंच गई। 24 घंटे में कोरोना महामारी से 58 लोगों की मौत भी हुई है। इससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढक़र 1635 हो गया है।



महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3041 नए मरीजों के आने के साथ ही गुरुवार को बढक़र 50,231 हो गई है। केरल में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 53 नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढक़र 847 हो गयी। पंजाब में आज कोरोना के 15, हरियाणा में 22 और हिमाचल प्रदेश में 10 नए केस सामने आए हैं।


 इसी प्रकार देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कुल 508 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 273 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 6540 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हुए हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में