कोरोना महामारी को देखते हुए सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल की तैयारी हुई तेज  


इंदौर :मध्यप्रदेश ,(स्वतंत्र प्रयाग )कोरोना महामारी को देखते हुए  इंदौर विधानसभा 3 में बन रहे, सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल  को जल्दी ही कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए, उनके निर्माण की तैयारियां तेज हो गयी हैं ।
 इसी का निरीक्षण करने , कैलाश विजयवर्गीय , इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ,इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी , IAS चंद्रमौली शुक्ला और मेडिकल कॉलेज की  बिंदल का दल  उपस्थित रहे । 


इस अस्पताल को जल्द ही  हॉस्पिटल में परिवर्तित किया जा रहा है ,क्योंकि संभावना जताई जा रही है ,कि जून माह में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, इसलिए 15 जून तक कंस्ट्रक्शन का कार्य और 30 जून तक फर्नीचर का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गये हैं ,जिससे 500 बेड वाले इस हॉस्पिटल को 1 जुलाई से मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जा सके ।


विधानसभा क्षेत्र no.3 कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र ,विधायक आकाश विजयवर्गीय के अधिकार क्षेत्र में आता हैं।
 इस पर इंदौर विधानसभा 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, और प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा  ने बी जे पी को घेरा और कहा, की कैलाश विजयवर्गीय किस हैसियत  से हॉस्पिटल का निरिक्षण करने पहुंचे, वो ना तो जन प्रतिनिधि हैं ,और  ना ही कोई मंत्री।
प्रशाशनिक अधिकारी कैसे उनके दिशा निर्देशों का पालन कर सकते हैं ।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा