कोरोना के बढ़ते संक्रमण की दहशत से दिल्ली-यूपी बॉर्डर सील
गाजियाबाद (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढऩे का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले को बढ़ता देख गजियाबाद जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील कर दिया है। इस बार्डर से अब सिर्फ उन्हीं को गुजरने की अनुमति है जिनके पास पास है।
बॉर्डर सील करने के आदेश के बाद गाजियाबाद से दिल्ली काम करने जाने वालों के बीच हडक़ंप मच गया है। माल ढुलाई, बैंकिंग सेवाओं और आवश्यक वस्तुएं लाने-ले जाने वाले वाहनों को पास लेकर चलना जरूरी होगा। बॉर्डर पर तैनात पुलिस पूछताछ कर सकेगी। पुलिस पास चेक करेगी और जब आश्वास्त होगी, तभी किसी को गाजियाबाद में प्रवेश दिया जाएगा।
गाजियाबाद में कोरोना वायरस के अबतक 230 से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से अधिकतर पिछले एक हफ्ते में सामने आए हैं। जिले में अबतक दो लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है। दरअसल, ना सिर्फ गाजियाबाद-नोएडा बल्कि दिल्ली में भी बीते दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल आया है। ऐसे में लॉकडाउन में मिली ढील के कारण लोगों को इधर-उधर आनाजाना भी शुरू हो गया है।
हालांकि डीएम ने कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, बैंक कर्मियों को पास की जरूरत नहीं होगी। इन लोगों को अपना परिचय पत्र ही दिखाना काफी होगा। उनके परिचय पत्र को देखकर उन्हें बॉर्डर पार करने दिया जाएगा। वहीं ऐंबुलेंस बिना किसी रोक-टोक के आ-जा सकेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें