कोरोना के बाद अब देश में टमाटर में भी वायरस-बर्बाद हो रही फसल,  बंद करना पड़ सकता है उत्पादन


नागपुर (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): कोरोना महामारी से जूझ रहे महाराष्ट्र के किसानों के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। राज्य के किसान कोविड-19 के साथ-साथ अब टमाटर की फसल में वायरस घुसने से परेशान हैं। इसके चलते तैयार खड़ी हजारों एकड़  टमाटर की फसल बर्बाद हो रही है।


कहा जा रहा है कि इस पर काबू ना पाया जा सका तो एक साल के लिए टमाटर का उत्पादन बंद करना पड़ सकता है।किसान इसे 'तिरंगा वायरस' कह रहे हैं। इससे टमाटर की खेती में पैदा होने वाले टमाटर के रंग और आकार में अंतर आ रहा है। इस वायरस की वजह से टमाटर में खड्ढे हो रहे हैं और अंदर से काला होकर सड़ने लगता है। टमाटर पर पीले चिट्टे होने की वजह से अब उसकी खेती पर संकट मंडराने लगा है।


देश में पहले कोरोना की मार और अब फसल खराब हो रही है। हमारा जीना मुश्किल हो गया है।" किसान रंगनाथ भालके ने कहा, "हमारी फसल खराब हो रही है. टमाटर में तीन रंग हमें दिख रहे हैं. न जाने कौन सा वायरस हमारे टमाटर के फसल में आया। हम इसे 'तिरंगा वायरस' नाम से संबोधित कर रहे हैं।


" बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में महाराष्ट्र में फरवरी और अप्रैल के दैरान टमाटर की खेती का चलन बढ़ा है। टमाटर की खेती नकदी फसल है। इस खेती के लिए किसान काफी मेहनत करते हैं। एक एकड़ खेती में तकरीबन एक से दो लाख खर्चा आता है। फरवरी में जो टमाटर के पौधे लगाए गए, उनमें नजर आया कि टमाटर पीले हो रहे हैं, बाद में उनका रंग सफेद भी होने लगा, धब्बे दिखने लगे। टमाटर अंदर से सड़ गए हैं।


टमाटर में लगे नए वायरस से संगमनेर और अकोला के किसान परेशान हैं। अहमदनगर जिले के अकोला और संगमनेर भाग के 5 हजार एकड़ क्षेत्र के टमाटर पर 'तिरंगा वायरस' का प्रभाव पड़ा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में