कोरोना का कहर जारी 24 घंटे में 83 लोगो की हुई मौत, पॉजिटिव मरीजो की संख्या पहुँची 70 हजार के पार 



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)  देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या मंगलवार सुबह तक 2,296 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 70,815 पर पहुंच गए हैं  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 83 लोगों की मौत हुई और 3,545 मामले सामने आए हैं।


मंत्रालय ने बताया कि देश में 45,928 लोग अब भी वायरस की चपेट में हैं जिनका इलाज चल रहा है, जबकि 22,587 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है स्वस्थ होने की दर करीब 30.75 प्रतिशत है  संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।


 कोरोनावायरस का संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है 7 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं  इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और दादर एंड नगर हवेली शामिल हैं।


महाराष्ट्र: यहाँ मंगलवार सुबह तक नए 23,401 कोरोना मरीज हो गए जिसमें से 868 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,786 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं  महाराष्ट्र के मुंबई में 14,521, पुणे में 2,789, ठाणे में 2,592, नाशिक एमिन 696, औरंगाबाद में 584, सोलापुर में 296, पालघर में 286, रायगढ़ में 262, नागपुर में 259, जलगांव में 180, अकोला में 162, सतारा में 121, यवतमाल में 97, अमरावती में 83, अहमदनगर 63, हिंगोली में 60, धूल में 54, नांदेड़ में 45, रत्नागिरी में 42, सांगली में 37, लातूर में 31, बुलढाणा में 25, नंदुरबार में 22, कोल्हापुर में 19, जालना में 14, सिंधुदुर्ग में 6, चंद्रपुर में 4, उस्मानाबाद में 3, परभणी में 2, भांदरा, बीड, वर्धा, वाशिम, गोंडिया में 1-1 कोरोना के मरीज है मुंबई के धारावी में 26 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 859 हो गई है  माहिम में भी 119 पॉजिटिव केस हो चुके हैं उधर, पुणे नगर निगम की सीमा में 69 कंटेनमेंट इलाकों में सोमवार से सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है  यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे।


 


गुजरात: यहाँ मंगलवार सुबह तक नए 8,542 कोरोना मरीज हो गए जिसमें से 513 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,780 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं  गुजरात के अहमदाबाद में 6,086, सूरत में 914, वडोदरा में 547, गांधीनगर में 139, भावनगर में 95, आनंद में 80, अरवली में 74, राजकोट में 66, पंचमहल में 65, बोटाड में 56, मेहसाना में 52, महिसागर में 44, भडोच में 31, जामनगर में 29, खेड़ा में 29, पटना में 27, सबरकांठा में 26, दाहोद में 20, छोटा उदयपुर में 14, नरमोदा में 13, गिर सोमनाथ में 12, कुत्च में 8, नवसारी में 8, वलसाड में 6, देवभूमि द्वारका में 4, पोरबंदर, जूनागढ़, सुरेन्द्रनगर में 3-3, मोरबी, तापी, दंग में 2-2 मरीज है।


बता दें की अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट जैसे कोरोना हॉटस्पॉट शहरों में भी दो दिन बाद लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है हालांकि इसका फैसला अगले दो दिनों में कोरोना के नए केसों की संख्या और हालात को देखते हुए किया जाएगा  इतना ही नहीं इन शहरों के ओरेंज और ग्रीन जोन क्षेत्रों में अनिवार्य सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर पूरे दिन की छूट मिल सकती है।


बाजारों के खुलने का समय भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक तय हो सकता है,  हालांकि इन क्षेत्रों के व्यापारियों और ग्राहकों के लिए रेड जोन के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में जाने पर प्रतिबंध रहेगा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इसी वजह से लॉकडाउन-3 को बढ़ाने के पक्ष में नहीं है।



 तमिलनाडु: यहाँ मंगलवार सुबह तक 8,002 कोरोना मरीज हो गए जिसमें से 53 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,051 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं  तमिलनाडू के चेन्नई में 4,372, थिरुवल्लूर में 443, कुदालोर में 394, चेंगलपट्टू में 351, विलुप्पुरम में 308, अरियालुर में 298, कैम्बटूर में 146, कांचीपुरम में 1291, मदुरै में 122, पेरम्बलुर में 114,


तिरुप्पुर में 114, डिंडीगुल में 109, तिरुनेलवेली में 93, तिरुवन्नमलाई में 93, नामक्कल में 77, इरोड में 70, रानीपेट में 66, तंजावुर में 64, तिरुचिरापल्ली में 63, हनी में 60, कल्लुकुरिची में 55, तेनकासी में 49, करूर में 47, नागपट्टिनम में 45, विरुधुनगर में 41, सलेम में 35, वेल्लोर में 34, तिरुवरूर में 33, थूथुकुडी में 33, रामनाथपुरम में 31, तिरुपथुर में 28, कन्याकुमारी में 26, कृष्णगिरि में 20, नीलगिरि में 15, शिवंगे में 12, धर्मपुरी में 6, पुष्पकट्टन में 6 कोरोना मरीज हो गए हैं।


तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री के पलानीस्‍वामी ने चेन्नै में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या का हवाला दिया और कहा कि 31 मई तक रेग्युलर एयर सर्विस पर भी पाबंदी लगी रहे  उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी फैल सकता है इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने केंद्र सरकार से दो हजार करोड़ रुपए की मदद मांगी है  उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य का बकाया GST भी जल्द से जल्द क्लियर करने का अनुरोध किया है।


 


दिल्ली: यहाँ मंगलवार सुबह तक 7,233 कोरोना मरीज हो गए जिसमें से 73 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,129 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं  दिल्ली के अनजान सिटी में 6,445, सेंट्रल दिल्ली में 184, साउथ ईस्ट दिल्ली में 130, वेस्ट दिल्ली में 122, साउथ दिल्ली में 70, नॉर्थ दिल्ली में 60, शाहदरा में 48, साउथ वेस्ट दिल्ली में 42, ईस्ट दिल्ली में 38, नई दिल्ली में 37, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में 32, नॉर्थ ईस्ट


दिल्ली में 25 कोरोना मरीजों की संख्या हो गई है  सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 10 अप्रैल को कुल पॉजिटिव मामले 903 थे  11 अप्रैल को 166 नए मामलों के बाद आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा था  11 मई की रिपोर्ट में सरकार ने 7233 मरीजों की पुष्टि की है  24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई और 60 मरीज ठीक हुए हैं।


यह तादाद बढ़कर 2129 पहुंची है कोरोना से मरने वाले 73 में से 61 यानी 85 प्रतिशत पहले से बीमार थे  सरकार ने कोरोना की मृत्यु दर 1.01 फीसदी बताई है अब तक 97678 कोरोना के सैंपलों की जांच हो चुकी है 83 कंटोनमेंट जोन हैं।



राजस्थान: यहाँ मंगलवार सुबह तक 4,035 कोरोना मरीज हो गए, जिसमें से 115 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,362 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं  राजस्थान के जयपुर में 1,255, जोधपुर में 886, कोटा में 262, अजमेर में 233, उदयपुर में 214, चित्तौड़गढ़ में 142, टोंक में 142, नागौर में 131, भरतपुर में 119, पाली में 67, बांसवाड़ा में 66, एवेक्यूज में 61, झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43,


बीएसएफ कैंप में 42, झुंझुनू में 42, बीकानेर में 39, जैसलमेर में 37, अलवर में 31, दौसा में 24, धौलपुर में 21, राजसमंद में 20, चूरू में 18, जालोर में 14, हनुमानगढ़ में 12, डूंगरपुर में 11, सिरोही में 11, सवाई माधोपुर में 10, सीकर में 10, बाड़मेर में 7, करौली में 7, प्रतापगढ़ में 4, बारन में 3, इटालियंस में 2 कोरोना के मरीज हो गए है।


 राजस्थान में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 47 नए केस सामने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्ररेंसिंग के जरिए संवाद में मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में भी रोजगार गारंटी योजना शुरू करने का आग्रह किया  सीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत मजदूरों के लिए न्यूनतम 200 दिन रोजगार उपलब्ध कराने की भी बात कही। 


मध्य-प्रदेश: यहाँ मंगलवार सुबह तक 3,785 कोरोना मरीज हो गए, जिसमें से 221 लोगों की मौत हो चुकी है और 1747 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं इंदौर 1935, भोपाल 774, उज्जैन 237, जबलपुर 133, खरगोन 89, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 59, बुरहानपुर 60, मंदसौर 51, देवास 48, होशंगाबाद 37, नीमच 27, बड़वानी और ग्वालियर में 26-26, रतलाम 23, मुरैना 22, आगरमालवा और विदिशा में 13-13, सागर 10, शाजापुर 8, छिंदवाड़ा 5, भिंड और


श्योपुर में 4-4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, शिवपुरी, टीकमगढ़, सतना और रीवा में 3-3, झाबुआ, सीहोर, डिंडोरी और अशोकनगर में 2-2, बैतूल, गुना, पन्ना, मंडला और सिवनी में एक-एक संक्रमित मरीज हैं  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन फेज-4 की पहल की है।


उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि  रेड जोन और कंटेनमेंट क्षेत्र में 17 मई के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखा जाए  ग्रीन जोन और आॉरेंज जोन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गतिविधियों को और बढ़ाया जा सकता है,  आर्थिक क्षेत्र को छूट मिले पब्लिक ट्रांसपोर्ट नियंत्रित रूप से संचालित हो उत्सव, धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहे  सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही काम हो।


 


उत्तर-प्रदेश: यहाँ मंगलवार सुबह तक 3,573 कोरोना मरीज हो गए, जिसमें से 80 लोगों की मौत हो चुकी है और 1758 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं आगरा में 770, कानपुर नगर में 302, मेरठ में 255, लखनऊ में 262,गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 230, सहारनपुर में 204, फिरोजाबाद में 193, गाजियाबाद में 145, मुरादाबाद में 126, वाराणसी में 86, बुलन्दशहर में 74, अलीगढ़ में 57,हापुड़-मथुरा में 56-56,  रायबरेली में 49 व बिजनौर में 43, बस्ती में 41, अमरोहा में 32, सन्तकबीरनगर-जालौन-


शामली-रामपुर में 31-31, सम्भल में 30-30, सीतापुर में 27, झांसी-मुजफ्फरनगर में 26-26, बहराइच में 24, बागपत में 22, बांदा में 20, हाथरस-सिद्धार्थनगर-प्रयागराज में 19-19, गोण्डा में 18, बदायूं में 17, औरैय्या में 16 मरीज शामिल हैं. वहीं मैनपुरी-प्रतापगढ़ में 13-13 , श्रावस्ती-एटा में 12-12, जौनपुर, बरेली-कन्नौज में 11-11, आजमगढ़ -9, गाजीपुर में 8, महराजगंज-मिर्जापुर-चित्रकूट-बाराबंकी में 7-7, कासगंज-अमेठी में 6-6, उन्नाव-लखीमपुर खीरी-कानपुर देहात-सुल्तानपुर में 5-5, पीलीभीत-फतेहपुर-गोरखपुर 4-4,


इटावा-भदोहीं-कुशीनगर-कानपुर देहात- देवरिया में 3-3, हरदोई-कौशाम्बी- फर्रुखाबाद-बलरामपुर-महोबा-अंबेडकरनगर में 2-2, शाहजहांपुर-हमीरपुर-सोनभद्र-मऊ-बलिया-अयोध्या में 1-1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है  कोरोनावायरस का असर यूपी के 74 जिलों में फैल गया है  सिर्फ चंदौली ही कोरोना के संक्रमण से अब तक बचा हुआ है यूपी में बीते 24 घंटे में 109 नए कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों की पुष्टि हुई हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में