कोरोना का जन्म कैसे हुआ, आखिरकार अंतराष्ट्रीय दबाव पर जांच करने को तैयार हुआ चीन


बीजिंग (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज)- चीन ने कहा है कि वह कोरोना वायरस (कोविड-19) की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है लेकिन इस प्रक्रिया का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।


 


चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “चीन कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय के साथ सहयोग के लिए तैयार है। हमारा मानना है कि यह प्रक्रिया पेशेवर, निष्पक्ष और रचनात्मक होनी चाहिए। निष्पक्ष होने से हमारा मतलब हे कि कोरोना वायरस का पता लगाने की प्रक्रिया में राजनीतिक हस्तेक्षप से बचा जाना चाहिए।


 


विदेश मंत्री ने कहा कि प्रक्रिया के दौरान सभी देशों की संप्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन “अपराधी ठहराने की किसी भी पूर्व धारणा’ का विरोध करता है। दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति संबंधी जांच से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि यह जांच कोरोना वायरस महामारी खत्म होने के बाद कराई जा सकती है। अब चीन के इस हृदय परिवर्तन ने दुनियाभर केे राजनीतिक विश्लेषकों को हैरत में डाल दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में