कोरांव में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

कोरांव प्रयागराज ,(स्वतंत्र प्रयाग), कोरांव  तहसील के भलुहा गाँव   के करवाल पुर मजरे के निवासी एक युवक के कोरोना पॉजिटिव  मिलने से हड़कंप मच गया, शुक्रवार को आई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ तो तत्काल पूरा प्रशासनिक अमला संबंधित गाँव में पहुंच गये।
 और गाँव को सेनेटाइज  कराने के साथ ही हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया, मामले को लेकर एहतियात बढ़ा दिया गया है कोरांव तहसील में पहले मरीज की  रिपोर्ट पॉजिटिव होने से यहां भी हड़कम्प मच गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गाँव  निवासी भगवान दास यादव का पुत्र रोहित यादव बीते 20 अप्रैल को मुम्बई से आया था । 
जिसके सूचना पर गोपाल विद्यालय इंटर कालेज में बीते 26 अप्रैल को क्योरेंटाइन किया गया था,   3 दिन पहले कोरोटाइन  सेंटर से 147 लोगो का सैंपल  जांच के लिए भेजा गया था।  जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई जिसमे रोहित यादव के पॉजिटिव होने की खबर की पुष्टि हुई तो इलाके में हड़कम्प मच गया।  रिपोर्ट आने के बाद उपजिलाधिकारी संदीप वर्मा  प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार एवम स्वास्थ विभाग की टीम के साथ गाँव पहुचे और पूरे गांव को सेनेटाइज कराते हुए हाट स्पॉट इलाका घोषित कर दिया गया ।  अफसरों की टीम अब यह पता लगाने में जुटी हुई है।
 कि आखिर बम्बई से आने के बाद रोहित कितने लोगों के सपंर्क में आया।
  जानकारी मिलने पर अभी संबंधित व्यक्तियों को भी  कराए जाने की तैयारी की जा रही है मामले को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है ।
एसडीएम ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी के लिए गाँव  में जांच पड़ताल की जा रही है जिन लोगो को रोहित के संपर्क में आने की जानकारी मिलेगी उन सबको भी क्योरेंटाइन कराया जाएगा।
 इसके अलावा एसडीएम ने यह भी बताया कि गाँव की सीमा को एक किलोमीटर तक पूरी तरह से सील किया जाएगा,   हालांकि अभी भी सैकड़ो लोगो की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। 
 अब देखने वाली बात  ये होगी कि बाकी बचे लोगो की रिपोर्ट आने के बाद क्या स्थित बनती है । 
फिलहाल कोराव में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मचा हुआ  है । इसके अलावा अब कोरेटाइन सेंटरों में रहने वाले लोगो मे भी पॉजिटिव मरीज मिलने में दहशत का माहौल दिखाई पड़ रहा है।  प्रशासनिक अफसरों ने लोगो से  लॉकडाउन  का पालन करने की अपील की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में