खुदाई में मिली भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति


 कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग ) प्राचीन 16 महा जनपदों  में शामिल कौशांबी क्षेत्र की प्राचीनता पर  एक बार फिर मुहर लग गई है, मनरेगा की खुदाई के दौरान अति प्राचीन एक मूर्ति जमीन से निकली है ,जमीन से निकली मूर्ति को हिंदू संगठनों ने मांग किया है कि ,इस मूर्ति को  ग्रामीणों को सौंप दिया जाए, जिससे मंदिर बना कर हिंदू समाज के लोगों द्वारा मूर्ति की पूजा की जा सके, जिससे समाज और देश का कल्याण हो।


 जमीन से निकली मूर्ति भगवान विष्णु की बताई जाती है ,मूर्ति की वास्तुकला और उसकी भव्यता देखकर लगता है कि यह मूर्ति  हजारों वर्ष पुरानी है ।


विकास खंड कौशाम्बी अंतर्गत रसूलपुर बड़गांव के कुम्भी तालाब में मनरेगा के तहत खुदाई हो रही थी, जिसमे 151 लेबर कार्य कर रहे थे ,जिसमें गांव के ही सुखराज के फावड़े में पत्थर टकराया तब उसको खोद कर मजदूरों ने बाहर निकाला, खुदाई में 2 फिट के गड्ढे में प्राचीन प्रतिमा (मूर्ति) मिली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामजस ,ने खंड विकास अधिकरी को मूर्ति मिलने की सूचना दिया ।


जिसमे खंड विकास अधिकारी द्वारा ,उच्च अधिकारियों को मूर्ति मिलने की सूचना दी गई , सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मंझनपुर, भानु सिंह मौके पर पहुँच कर मूर्ति को अपने कब्जे में ले गए।


खंड विकास अधिकारी ,देव कुमार द्वारा बताया गया है ,कि इस मूर्ति की जाँच पुरातत्व विभाग से  करवाया जाएगा, तब खुदाई में मिली मूर्ति के बारे में स्पष्ट होगा कि यह कितनी प्राचीन है।


खुदाई में मूर्ति मिलने पर हिन्दू संगठन के भाइयो ने मांग की है कि, यह भगवान विष्णु की मूर्ति है संख चक्र गदा लिए चतुर्भुज दिव्य मूर्ति खुदाई में मिली, जांच के बाद इस मूर्ति को गांव वालों को सुपुर्द कर दिया जाय, जिससे इस मूर्ति को मंदिर में रखकर इनकी पूजा की जाय जिससे संसार का कल्याण होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा