खेल के मैदान व खलिहान की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया  


कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग ) चरवा थाना क्षेत्र के घूरी गांव में बाल उद्यान, के नाम दर्ज सरकारी भूमि अवैध कब्जे का शिकार हो गई थी। 


रविवार को एसडीएम, चायल मातहत अधिकारियो व पुलिस बल के साथ गांव पहुंच कर सरकारी जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया। 


एसडीएम ने इस दौरान नव निर्मित टीन शेड को जेसीबी से गिरवा दिया है, कार्यवाही के दौरान गांव में जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने वालो में हड़कंप की स्थित रही। 


गौरतलब है कि चरवा थाना क्षेत्र के घूरी गांव में गाटा संख्या 373 की भूमि पर, 372 पर काबिज धनराज पुत्र ,रामआसरे व 371 पर काबिज गया।


 पुत्र विधाता ने अपना -अपना टीन शेड डाल कर कब्ज़ा कर लिया था,ग्रामीणों की शिकायत पर जाँच को पहुंची एसडीएम ज्योति मौर्या ,ने तहसीलदार समेत राजस्व कर्मियों को मौके पर तलब कर गाटा संख्या 373 की अभिलेखीय स्थिति देखी।


 सरकारी दस्तावेजों में भूमि बाल उद्यान ने नाम दर्ज पाई गई, जिस पर गयादीन, व रामआसरे का अवैध टीन शेड पाया गया,
 एसडीएम ने मौके पर कार्यवाही करते हुए सरकारी जमीन को कब्ज़ा मुक्त करा दिया है। 


एसडीएम चायल ज्योति मौर्य ने बताया, गांव से शिकायत उच्चाधिकारियों को प्राप्त हुयी थी,जिसके अनुपालन में वह स्वयं जाँच करने पहुंची।


 मौके पर गाटा संख्या 373 बाल उद्यान के रूप में दर्ज है, जिसका पैमाइस कराकर भूमि को कब्ज़ा मुक्त करा दिया गया है, मौके पर सरकारी बोर्ड भी लगाया गया है।


और साथ ही  अवैध कब्ज़ा करने वालो को कड़ी चेतावनी  भी दी गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा