खलीलजाद ने तालिबान से अमेरिका के ठेकेदार की रिहाई की किया मांग



वाशिंगटन,(स्वतंत्र प्रयाग) अफगानिस्तान सुलह प्रक्रिया के लिए अमेरिका के दूत जलमय खलीलजाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने तालिबान नेतृत्व के साथ बातचीत में तालिबान से जुड़े आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए एक अमेरिकी नागरिक की रिहाई की मांग की है।


अपने आधिकारिक अकाउंट से सिलसिलेवार ट्वीट कर खलीलजाद ने कहा कि उन्होंने कतर के दोहा में रातभर चली एक बैठक के दौरान तालिबान नेताओं पर मार्क आर. फ्रेरिच्स की रिहाई का दबाव बनाया  पूर्व नौसैनिक मार्क ठेकेदार बन गए थे और उनका जनवरी में आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था।


इस अपहरण पर खलीलजाद के ट्वीट ट्रंप प्रशासन के किसी अधिकारी की ओर से पहला सार्वजनिक बयान है यह टिप्पणियां द एसोसिएटेड प्रेस की गत सप्ताह की गई उस पड़ताल के बाद सामने आयी हैं कि अमेरिका और तालिबान के बीच शांति वार्ता में फ्रेरिच्स के संबंध में बात नहीं की गई।


इस पर खलीलजाद की टिप्पणी नहीं मिल सकी विदेश विभाग ने भी इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी  अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि इलिनोइस के फ्रेरिच्स (57) को हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों ने अगवा किया  अफगान शांति वार्ता में अहम भूमिका निभाने वाले खलीलजाद ने कहा कि उनकी मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और उनके तालिबानी प्रतिनिधमंडल से लंबी बैठक हुई।


 


बरादर तालिबान का सह-संस्थापक है  खलीजजाद ने टि्वटर पर कहा, ‘‘हमने कई मुद्दों पर आगे बढ़ने की अपील की जिसमें हिंसा में कमी, अफगानिस्तान में कोविड-19 से निटपने में बेहतर सहयोग के लिए मानवीय आधार पर संघर्ष विराम शामिल है ’’।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में