खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत नियमित खाद्य का उठान तथा वितरण  शुनिश्चित किया जाय: जिलाधिकारी प्रयागराज


 


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में खाद्यय एवं रसद विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत नियमित खाद्य का उठान/वितरण सुनिश्चित किया जाय।


साथ ही उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत 5 कि0ग्रा0 प्रति व्यक्ति, प्रतिमाह तीन माह तक निःशुल्क वितरित किये जाने हेतु अतिरिक्त चावल का आवंटन/उठान ससमय पूरा किया जाये। कुछ जगहों से जानकारी प्राप्त हो रही है कि कुछ गोदामों से उचित दर पर कोटेदार विक्रेताओं को खाद्यान्न की पूर्ण मात्रा नहीं प्राप्त हो रही है।


इसलिए गोदामों से उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न के निर्गमित कराये जाने हेतु विपणन शाखा के संचालित गोदामों पर नोडल अधिकारी की तत्काल नियुक्ति की जाये, जिससे कोटेदारों को खाद्यान उठान में कोई परेशानी न हो।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोदाम से उचित दर विक्रेताओं को आवंटन के सापेक्ष खाद्यान्न का निर्गमन नियमानुसार अपने समक्ष शत-प्रतिशत पूर्णमात्रा में तौलकर कराना सुनिश्चित करें, जिससे शासन की योजनाओं को पूर्ण लाभ लाभार्थियों को प्राप्त हो सके।


जहां-जहां उचित दर विक्रेताओं की दुकानें है, वहां लगातार जांच करते रहे, जिससे कालाबाजारी व घटतौली पर लगाम लगायी जा सके। जो दुकाने शहरी क्षेत्र के बाहर व दूरदराज इलाकों में है, वहां पर सुपरवाईजरों को ड्यूटी लगायी जाये। कोटेदार अपनी दुकानों पर व खाद्यय विभाग के गोदामों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करना सुनिश्चित करें।  


जनपद के सभी छोटे/बड़े कृषक, पशु प्रेमी निराश्रित गोवंश के भरण-पोषण हेतु स्वेच्छा से चारे/भूसे का करें दान-मुख्य विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज आशीष कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न गोशालाओं एवं गो-संरक्षण केन्द्रों पर संरक्षित निराश्रित गोवंश हेतु चारे एवं भूसे की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।


जिसके अनुपालन में जनपद के सभी विकास खण्डों में फाडर बैंक (भूसा भण्ड़ारण) केन्द्र की स्थापना करायी जा रही है, जिससे वर्ष भर निराश्रित गोवंश हेतु चारे/भूसे की कमी न हों। इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी छोटे/बड़े कृषकों, पशु प्रेमियों से अनुरोध है कि निराश्रित गोवंश के भरण-पोषण हेतु स्वेच्छा से चारे/भूसे का दान करें साथ ही ग्राम प्रधानों से भी अपील है कि अपने स्तर से कृषकों को जागरूक करते हुए भूसे को बरबाद होने से बचाने तथा अधिक से अधिक मात्रा में भूसे को फाड़र बैंक में भण्डारण कराने हेतु प्रोत्साहित करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा