केंद्र पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कोरोना को लेकर आप राजनीति न करे


कोलकाता,(स्वतंत्र प्रयाग) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं  पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम के साथ बैठक में केंद्र पर निशाना साधा है  उन्होंने कहा कि केंद्र को संघीय ढांचे को बरकरार रखना चाहिए और कोरोना को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए।


इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद थे  अनेक मुख्यमंत्रियों ने महामारी से राज्य की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के मद्देनजर केंद्र से आर्थिक मदद की गुहार की।


मुख्यमंत्रियों ने आर्थिक गतिविधियों को फिर से सक्रिय बनाने तथा राज्य की आवश्यकताओं के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी  कुछ मुख्यमंत्रियों ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के अपने गृह राज्यों में वापस लौटने के कारण उद्योगों और अन्य क्षेत्रों में गतिविधियों को फिर सक्रिय बनाने में समस्या आ सकती है।


अनेक मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि व प्रतिबंध आदेशों को कुछ सीमा तक बनाए रखने का सुझाव दिया फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि 17 मई के बाद लॉकडाउन में किस प्रकार ढील दी जाएगी  बीते 25 मार्च से शुरू हुआ देशव्यापी लॉकडाउन 21 दिन की अवधि के बाद दो बार बढ़ाया जा चुका है तथा अब इसे 17 मई को समाप्त होना है।


केंद्रीय गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने महामारी से प्रभावित क्षेत्रों, जिलों को प्रकोप की तीव्रता के मद्देनजर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है  इसी आधार पर प्रतिबंधों को जारी रखने या उनमें ढील देने का फैसला किया था देश में कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों और मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।


हालांकि, इसकी रफ्तार धीमी है  लॉकडाउन के प्रतिबंधात्मक उपायों के कारण संक्रमण के फैलने की रफ्तार को काफी हद तक काबू में रखा गया है  मोदी ने महामारी के फैलने के शुरुआती दौर में ‘जान है तो जहान है’ का सूत्र दिया था  बाद में उन्होंने ‘जान भी बचानी है जहान भी बचाना है’ की रणनीति सामने रखी थी, जिससे जाहिर हुआ था कि सरकार महामारी से लड़ते हुए आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने का इरादा रखती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में