कौशांबी में पटाखा बनाते समय  विस्फोट में तीन लोगों की मौत 


कौशांबी (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): उत्तर प्रदेश में कौशांबी के कोखराज क्षेत्र में सोमवार को आतिशबाज के घर में पटाखा बनाते समय अचानक हुए विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक रामवीर सिंह ने बताया की भरवारी पुलिस चौकी के पास हैदर अली का मकान है।


उसके पिछले हिस्से में बने कमरे में गीता (19) ,पुष्पा और राधिका तीनों महिला मजदूर पटाखा बनाने का कार्य कर रही थीं। इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया और उनकी मौत हो गई।


 
उन्होंने बताया कि इस हादसे में गीता देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि पुष्पा और राधिका दोनों गंभीर रूप से झुलस गई, जिन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मकान मलबे में तबदील हो गया। पटाखा फैक्ट्री वैध या अवैध चल रही थी इसकी जानकारी पुलिस नहीं दे सकी है। इस सिलिसले में पुलिस रिपोर्ट लिख कर मामले की जांच कर रही है।
 
पड़ोसी अंसार अहमद ने बताया कि सुबह तेज धमाके के साथ उनका मकान हिल गया। घर की खिड़की, दरवाजोंं के कांच टूट गए। ऐसा लगा जैसे कोई जलजला आ गया हो। घर से बाहर भाग कर किसी तरह निकले तो देखा पड़ोस में स्थित मकान धराशाही हो गया था।


एसपी अभिनंदन ने बताया कि कोखराज पुलिस को सुबह एक मकान में विस्फोट होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए आधा दर्जन को अस्पताल भेजा है। मौके पर फारेंसिक टीम को मौके पर जांंच के लिए सक्रिय किया गया है। विस्फोट का प्राथमिक कारण घर के अंदर पटाखा फैक्ट्री का संचालित होना बताया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न