कौशाम्बी में खुलेआम हो रहा अवैध खनन , फर्राटा भर रहे ओवरलोड ट्रक
कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग) एक तरफ सरकार जहां ओवरलोड अवैध खनन रोकने तथा सड़को को गढ्ढामुक्त करने का प्रयास कर रही है।
वही दूसरी तरफ खनन माफिया ओवरलोड जमुना बालू लादकर खुलेआम चल रहे है जिससे सरकार के नियमो की खुलेआम अनदेखी की जा रही है।। बतादे की जैसे ही सरकार ने लॉकडाउन काल मे ही बरसात को देखते हुए बालू का खनन खोल दिया खनन माफिया सक्रिय हो गए ट्रक ट्रेक्टर ट्रॉली खुलेआम क्षमता से अधिक ओवरलोड बालू लदकर सड़को पर फर्राटा भर रहे है।
प्रतिदिन पश्छिम शरीरा तथा महेवाघाट से सैकड़ो ओवरलोड ट्रक ट्रैक्टर इस सड़क से गुजर रहे है खनन विभाग सब कुछ देखते हुए अनजान बना हुआ है ।सरकार अवैध खनन रोकने का प्रयास कर रही है किंतु आर टी ओ कौशाम्बी तथा खनन विभाग की लापरवाही के चलते प्रतिदिन लाखो रुपये राजस्व का जो रॉयल्टी के रूप में आता तथा ओवरलोड ट्रक से जो जुर्माना वसूल होता वह माफिया की जेब मे जा रहा है।
तथा दूसरी तरफ जहां प्रतिवर्ष सड़को पर इस उम्मीद से ज्यादा करोड़ो रूपये खर्च करके यातायात की सुगमता बनी रहे किन्तु बालू माफिया सड़क की दुर्दशा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। बालू खनन का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है जिससे डंपर ट्रक ट्रेक्टर दिन रात बालू ढोने में लगे है जितने भी वाहन रॉड पर गुजरते है बॉडी से एक हाँथ ऊपर बालू लड़कर जाते है जिससे आने जाने वालों को भी बालू के उड़ने से भी ट्रक के पीछे चलने मुश्किल हो रहा है।
क्षेत्रीय नागरिको ने जिलाधिकारी कौशाम्बी तथा पुलिस अधीक्षक से माफियाओ द्वारा किये जा रहे अवैध खनन को रोकने तथा सड़को की दुर्दशा को रोकने की जोरदार मांग किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें