काबुल में चार बम हुए विस्फोट , जिसमे चार नागरिक हुए घायल

 


काबुल,(स्वतंत्र प्रयाग) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार सुबह चार धमाके हुए, जिसमे अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है  यह धमाके पीडी-4 एरिया के ताहिया मसकन इलाके में प्रातः 7:45 से 9:00 बजे के बीच हुए।


इस बीच सुरक्षा कर्मियों का कहना है की इन धमाकों का मकसद राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय तथा सरकारी वाहनों को क्षति पहुँचाना था।


इससे पहले भी रविवार को काबुल के केहुराही कंबर इलाके में दो तथा हूत्खिल इलाके में एक धमाका हुआ था  तालिबान सहित किसी भी समूह ने अभी तक इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है।


इससे पहले 11 फरवरी को काबुल के पीडी-5 स्थित मार्शल फहीम मिलिट्री एकेडमी पर फिदायनी हमला हुआ था यह हमला उस वक्त हुआ था, जब कर्मचारी और कैडेट एकेडमी में जा रहे थे  इस हमले में 5 मिलिट्री जवानों और दो स्थानीय लोगों की मौत हुई थी और उस हमले में कई लोग घायल हो गए थे पिछले साल सितंबर में भी काबुल में फिदायीन हमला हुआ था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में