ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को दिया जाए काम: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊः (स्वतंत्र प्रयाग), उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ,सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य निर्माण कार्यों में तेजी आई है और ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को काम दिए जाने का हर संभव प्रयास जा रहा है।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह नियमानुसार अनुमति लेकर अधिक से अधिक कार्य शुरू करें तथा ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं ।उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के दृष्टिगत निर्धारित मानकों व गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
मौर्य ने बताया कि लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम द्वारा 1300 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है,जिसमें 20004 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। इन कार्यों की कुल लागत 2548301/- लाख रुपये है। बताया कि इन कार्यों में लोक निर्माण विभाग के 1013 कार्य हैं ,जिन पर 12819 श्रमिक लगे हुए हैं और इन कार्यों की कुल लागत 1180095.92 लाख रुपये है ।
सेतु निगम की 88 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है ,जिनमें 1896 श्रमिक कार्य कर रहे हैं और इन परियोजनाओं की लागत 314816.13 लाख रुपये है तथा राजकीय निर्माण निगम की 199 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, इन परियोजनाओं की लागत 1053389 लाख है और इनमें 5289 श्रमिक कार्य कर रहे हैं ।
गौरतलब है कि 20 अप्रैल 2020से शुरू हुए कार्यों में प्रथम सप्ताह में लगभग 200परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ हुआ था और लगभग 4500 श्रमिक कार्य कर रहे थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें