जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी ने आइसोलेशन सेंटर का लिया जायजा


 


 


कौशाम्‍बी ,(स्वतंत्र प्रयाग ) जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह  ने कौशाम्बी मे कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु, लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने  सोमवार को जनपद मुख्यालय के कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र के कस्बा, मंझनपुर,समदा,ओसा, आदि स्थानों का भ्रमण कर लाकडाउन का जायजा लिया ।
इस दौरान एम . वी .कान्वेंट स्कूल ओसा का  भी निरीक्षण किया, जहां पर कोरोना संक्रमण के कारण बाहर से आये व्यक्तिओं को आइसोलेशन पर रखा गया है।
 उन सभीे  व्यक्तियों से बात करके   उनको ,आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी दिया, और साथ ही उन सब के  मोबाईल मे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाए तथा सभी को निर्देशित किया गया ,कि वह क्वारंटाइन सेंटर में आपस में  सामाजिक दूरी बना कर रहे  ,एवं एक स्थान पर एकत्र हो कर न बैठें।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी, मंझनपुर एवं पुलिस बल के साथ शराब की दुकानों पर, सोशल डिस्टेसिंग एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया ।


 भ्रमण के दौरान लॉकडाउन के अनुपालन में लगे पुलिस कर्मियों को सक्रियता व सर्तकता से ड्यूटी करने एवं ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण, से बचाव हेतु सावधानी बरतने को कहा गया, जिले मे कोइ भी संक्रमित न हो इसके लिए जिलाधिकारी, कौशाम्‍बी एवं पुलिस अधीक्षक  रात दिन प्रयास कर रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा