जिलाधिकारी ने जमुनापार के क्वारेन्टीन सेंटर का किया औचक निरीक्षण


 


प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग), जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने शनिवार को यमुनापार क्षेत्र स्थित मेजारोड में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया।
लाकडाऊन के तीसरे चरण में प्रयागराज में अचानक कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में हुई वृद्धि और एक संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु से ग्रीन जोन से आरेंज जोन में पहुंचे प्रयागराज के आम जनमानस सहित प्रशासन में हड़कंप मच गया। ऐसी स्थिति में रेलवे स्टोशनों और क्वारंटाइन सेंटरों पर जिलाधिकारी लगातार निगहबान हैं।


इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी, श्रीमती श्यामकली इंटरमीडिएट कॉलेज मेजारोड में बने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। उसके बाद मां विंध्यवासिनी गार्डन लखनपुर, मेजा में बाहर से आए हुए श्रमिकों से मुलाकात की एवं उनका हालचाल जाना।



इसके बाद सामुदायिक रसोईघर करछना का निरीक्षण किया, करछना के पश्चात सेंट जोसेफ स्कूल नैनी में रखे गए खाद्यान्नों में बोरी की जांच की, साथ ही साथ श्रमिकों के क्वारंटाइन वाले कमरों को भी देखा। इससे पहले जिलाधिकारी ने कोरांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा