जिलाधिकारी ने अमृत एप का किया शुभारम्भ
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग ) जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार, में आज अमृत एप का शुभारम्भ किया,उन्होंने कहा कि अमृत एप, कोविड-19 संक्रमण ,को सामुदायिक स्तर पर कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहायक होगा।
उन्होंने कहा कि अमृत एप, कोरोना कंट्रोल रूम के लिए सीधे तौर पर संदिग्ध कोरोना मरीजों पर नजर रखने का वरदान बन सकता है।
इस एप में रोगी के मोबाइल से सीधे क्यूआर कोड को स्कैन करने और प्रिस्क्रिप्शन अपलोड करने की सुविधा है, जो मैन्युअल रूप से विवरण दर्ज करने की तुलना में समय की बचत करेगा, हालांकि मैनुअल ,प्रवेश विकल्प भी है।
प्रशासन ऐसे संदिग्ध कोरोना रोगियों ,को आसानी से ट्रैक कर सकता है ,इसके अतिरिक्त ऐप को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं/समाजिक कार्यकर्ताओं ,द्वारा सुविधा के लिए डोर-टू-डोर सर्वेक्षण के लिए डिजाइन किया गया है।
जहां वे आसानी से बिना किसी देरी के संदिग्ध कोरोना रोगियों के बारे में जानकारी भेज सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें