जम्मू, और कश्मीर के उरी सेक्टर में पाक की फायरिंग में दो जवान शहीद, 4 नागरिक हुए घायल



जम्मू,(स्वतंत्र प्रयाग) रमजान के पावन महीने में भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है  वह बीते कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है  पाकिस्तान ने बारामूला जिला के उरी सेक्टर को अपना निशाना बनाते हुए गोलाबारी की, जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि चार आम नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए।


पाकिस्तानी सैनिकों ने मोटरर गोले दागे और अग्रिम चौकियों और असैन्य इलाकों को निशाना बनाया गया सूत्रों ने कहा कि जवाबी कारर्वाई में सेना के चार जवान घायल हो गए शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान दो सैनिकों ने दम तोड़ दिया इन सैनिकों की पहचान हो गई है, इनमें से एक हवलदार गोकर्ण सिंह हैं जबकि दूसरे नायक शंकर एस पी।


यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने एक सप्ताह से भी कम समय में उरी में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों को कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने का बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तानी सेना संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है।


उन्होंने कहा कि हालांकि इन सब के बावजूद भारतीय सेना (एलओसी) पर हाई अलर्ट है  बता दें कि एक जनवरी से 23 फरवरी के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन की कुल 646 घटनायें हुई थीं  वर्ष 2019 में पाकिस्तानी सैनिकों ने 3200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनायें दर्ज की गयीं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में