जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष , एक साल पहले भी इसी को लेकर हुआ था झगड़ा



लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर के कचरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में सोमवार के दिन खूनी संघर्ष हो गया । 


जिसमें एक पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,  जिसमें दो बुजुर्गो के सिर में गहरी चोट लगने के करण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है । मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 


लालापुर के कचरा गांव निवासी तेज नारायण शुक्ल और राज नारायण शुक्ल के बीच घरेलू जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है । सोमवार के दिन उसी विवादित भूमि पर तेज नारायण शुक्ल निर्माण करवा रहे थे । जिसे राजनारायण पक्ष ने निर्माण करने रोका । निर्माण कार्य रोकने को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी और दोनों पक्ष आवेश में आकर मारपीट पर उतारू हो गए ।


बताया जाता है कि निर्माण कार्य कर रहे आदित्य नारायण 60 व उनके भाई तेज नारायण 63 एवं आदित्य नारायण के बेटे शिव सुंदर 26 के ऊपर रामनारायण पक्ष की ओर उनके बेटे राजकुमार ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया । तेज नारायण व आदित्य नारायण के सिर में गहरा घाव हो गया । और गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना एसओ लालापुर संतोष कुमार सिंह को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा