होमगार्ड ने अभद्रता करने का लगाया आरोप ,यस यस पी से किया शिकायत
लालापुर/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर थाना में डयूटी के दौरान एक होमगार्ड से थाने के ही कुछ लोगों ने अभद्रता की जिसकी शिकायत उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज से की है।
जानकारी के मुताबिक दिनेश कुमार द्विवेदी होमगार्ड विभाग में पीसी के पद पर तैनात हैं, वह शंकरगढ़ थाने में तैनात हैं तथा उनकी ड्यूटी लालापुर थाने में लगाई गई थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक जब वे लालापुर थाने पहुंचे तो थाने के ही लोगों ने उन पर व्यंगात्मक लहजे में बात की और जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें डंडा लेकर मारने पीटने के नियत से बाहर निकल आये।
शिकायतकर्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर कहा कि मुझे आए दिन इस थाने में लोग व्यंगात्मक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं आज मैं जब यहां आया तो मुझे अपमानित किए तथा विरोध करने पर जूते से मारने की बात की गई।
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग के साथ न्याय की गुहार लगाई है।उधर लालापुर थाना में तैनात हेड मोहर्रिर लालापुर रामकीज तिवारी ने बताया की होम गार्ड की ड्यूटी लालापुर में है ड्यूटी समय से नहीं करते है। लालापुर में आमद कराकर ड्यूटी घर के नज़दीक शंकरगढ़ करना चाहता है।
जब मना किया गया तो होम गार्ड ने अभद्रता करते हुए कहा तुम्हारे बाप के घर से वेतन मिलता है क्या।एक सप्ताह में होमगार्ड ने सिर्फ दो दिन ही लालापुर में ड्यूटी किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें