हवाई यात्रा तथा टूरिज्म बन्द होने से 2,7 अरब डॉलर का हुआ नुकसान , 10 करोड़ लोग हुए बेरोजगार
लॉस एंजेल्स,(स्वतंत्र प्रयाग), कोविड-19 के चलते एयर पोर्ट बंद हैं, उड़ानें रद्द हैं और सीमाएँ सील हैं एक सौ पिच्चासी देश और 25 बौगोलिक क्षेत्र एवं आर्थिक क्षेत्रों में अस्सी प्रतिशत स्थानों से उड़ानें बंद होने और दुनिया भर में होटलों में तालेबंदी से हवाई यात्रा एवं पर्यटन से दो खरब सात सौ अरब डालर की क्षति हो चुकी है दस करोड़ लोग बेरोज़गार हो चुके हैं।
इस में भारतीय पर्यटन उध्योग को अकेले गत अप्रैल से जून के बीच 69 हज़ार 400 करोड़ की क्षति हो चुकी है, जबकि तीन करोड़ अस्सी लाख लोग बेरोज़गार हो चुके हैं दुनिया के सात रमणीय स्थलों में एक 'ताजमहल' और गोआ के समुद्र तटीय विहार की नाकेबंदी से जनवरी और फ़रवरी में 50 % और मार्च में 70 % पर्यटकों में कमी से भारी क्षति के अनुमानों से इनकार नहीं किया जा रहा है अब जैसे जैसे प्रशासन की ओर से ढील दी जा रही है, अमेरिका में कारोबार खुल रहे हैं।
यूरोप, एशिया, अफ़्रीका और लेटिन अमेरिका में अगले महीने जून से अनेक देशों में एयर पोर्ट खोलने और उड़ाने फिर से गगन में ले जाने की तैयारियाँ की जा रही हैं विश्व ट्रेवल और टूरिज़्म काउंसिल (डब्ल्यू टी टी सी) के अध्यक्ष ग्लोरिया गुईवेरा ने कहा है कि एयर पोर्ट बंद किए जाने और उड़ानें रद्द किए जाने का कोई औचित्य नहीं है।
इसके लिए ऐसी कार्य योजनाएं बनानी होंगी, जो त्वरित, सटीक और पारदर्शी भी हों इसके लिए संचार माध्यम और प्रोध्योगिकी ऐसी बनानी होगी, जो कोरोना क़हर के अवांछित भय तथा आर्थिक क्षति की लगाम को थाम सके उन्होंने आशा जताई है कि प्रशासन तंत्र की प्रबंध और दिशा पर गहरी पकड़ बनी रहे तो अगले दस महीनों में इस उध्योग में सतत हो रही क्षति पर अंकुश लगाया जा सकता है विदित हो, अभी तक पिछली महामारियों का इतिहास बताता है कि हवाई यात्रा और पर्यटन उध्योग को फिर से पटरी पर लाने में उन्नीस माह का समय लगा था।
यह महामारी मेक्सिकन एच 1 एं 1 हो अथवा सन 2003 में चीन की सार्स सार्स महामारी के कारण चीन, हांगकांग, सिंगापुर और कनाडा आदि को तीस से 50 अरब डालर की क्षति हुई थी 'आकस्फ़ोर्ड इकानमिक्स' के आँकड़ों के अनुसार विश्व इकानमी में 'यात्रा और पर्यटन उध्योग' में 8.9 खरब डालर अर्थात 10.3% का योगदान है इसमें निवेश 948 अरब डालर का है।
इस में दुनिया भर में 33 करोड़ रोज़गार जुड़े हुए हैं इसे यूँ भी कहा जा सकता है कि इसमें हर चार कामगर में एक व्यक्ति इस उध्योग से जुड़ा हुआ है डब्ल्यू टी टी सी के अध्यक्ष ग्लोरिया गुईवेरा ने मार्केटिंग कैम्पेन के तहत 'टू गेदरइन ट्रेवल' मिशन के साथ स्वप्न देखना उत्तेजकता का हिस्सा है, इसे दिवा स्वप्न कहना उचित नहीं होगा इसके लिए कोरोना क़हर से जो भय पंप रहा है, उस पर अंकुश लगाना होगा.इस से नई सुबह की आशाओं का संचार होना लाज़िमी है।
अमेरिका ने १३ मार्च को इंग्लैंड को छोड़ सभी शेष २६ यूरोपीय देशों की हवाई उड़ानों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया था इस यूरोपीय सर्किट से साधे आठ लाख यात्री/पर्यटक आते जाते थे, जिससे ३॰४ अरब डालर की आय होती थी, जो अब रुक गई है अभी डेल्टा और युनाइटेड एयरलाइन ने सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए घरेलू उड़ानों की तैयारी की है और तीन में से बीच की सीट ख़ाली रखते हुए बुकिंग प्रारंभ की हैं।
डब्ल्यू टी टी सी के सहायक संगठनों में एयर ट्रेवल एसोसीएशन, एयरपोर्ट काउंसिल आफ इंटरनेशनल, युनाइटेड स्टेट टेवल एसोसीएशन, पसिफ़िक ट्रेवाल एसोसीएशन और यूरोपीय ट्रेवल एसोसीएशन आदि संगठनों ने मिल कर प्रोटोकोल निर्धारित किए जाने के सुझाव दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि हवाई यात्रा और पर्यटन उध्योग को पटरी पर लाने के लिए वीज़ा में अपेक्षित ढील दी जाए, वीज़ा प्रक्रिया को सरल बनाया जाए, एयरपोर्ट करों में कटौती की जाए तथा छोटे और मीडियम एवं लघु उधोगों के प्रतिनिधियों को हवाई यात्रा के लिए प्रोत्साहन दिया जाए इस कार्य योजाना में सब से कम जोखिमपूर्ण आयुवर्ग में 18 से 35 वर्ष के लोगों को प्राथमिकता दिए जाने पर विचार किए जाने का सुझाव दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें