ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की बारा कार्यालय में मनाई गई पुण्य तिथि, पुष्प अर्पित कर किया याद


 


बारा/ प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के संस्थापक स्व0 बाबू बालेश्वर लाल जी के पुण्य तिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया गया


        तहसील बारा में थाने के सामने ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन तहसील बारा के कार्यालय में बाबूजी की 33 वी पुण्य तिथि उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके सपनों को साकार करने व पत्रकार के हित मे संगठन को आगे बढ़ाने के लिये संकल्प लिया गया।


ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन बारा के तहसील अध्यक्ष मो0अली भैयन वरिष्ठ पत्रकार शोभनाथ कुशवाहा राजेश शुक्ला संपादक स्वतंत्र प्रयाग राकेश कुशवाहा मनोज कुमार बिन्द मो0अली शोएब अहमद आकिल अहमद अवधेश भारतीय राजेश सोनकर रजनीकांत तिवारी नईम अहमद आदि पत्रकार कार्यालय पर आकर बाबू बालेश्वर लाल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया पत्रकार निर्धारित समय 2 बजे दोपहर से 3 बजे तक समयांतराल पर आते रहे और बाबू जी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा