घर से बुलाकर युवक की गला रेतकर की निर्मम हत्या , दहसत का माहौल



प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), जनपद के यमुनापार क्षेत्र के खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सलैया में बीती रात बदमाशों ने रोजगार सेवक की गला काटकर हत्या कर भाग निकले घटना से क्षेत्र में दहशत माहौल बना हुआ है, सूचना कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही क्षेत्राधिकारी मेजा, एसपी जमुनापार मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।


 


प्राप्त जानकारी के अनुसार लालतारा निवासी संजय शुक्ला 'सत्यम' (35) पुत्र लालता प्रसाद शुक्ला ग्राम सभा में रोजगार सेवक था, सत्‍यम को रविवार रात में किसी ने फोन करके बुलाया तो वह बाइक लेकर मिलने निकला। देर रात तक वापस न लौटने पर घरवाले परेशान हो गए।  परिजनों ने रात में ही सत्‍यम की तलाश शुरू की। इसी बीच सुबह सलैया खुर्द गांव की पहाड़ी पर सत्यम का शव मिला।


हत्यारों ने सत्यम की गर्दन धारदार हथियार से काटकर शरीर से अलग कर दिया था। पास में ही बाइक पड़ी हुई थी।
 सत्‍यम का शव मिलने से आक्रोशित लोगों ने लालतारा बाजार में जाम लगाने की कोशिश की।


मौके पर पहुंचे एसपी यमुनापार दीपेंद्र चौधरी, सीओ मेजा नवीन नायक एवं थानाध्यक्ष खीरी ने हत्‍यारों को शीघ्र हिरासत में लेने और उनके खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत कराया।


पुलिस सत्यम के मोबाइल से कॉल डिटेल का पता लगाने के साथ ही मृतक के भाई धर्मेंद्र शुक्ला ने हत्‍या के मामले में पांच लोगों खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया है, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है। पांचों से हत्या के बारे में पूछताछ कर रही है।


सत्‍यम की हत्या से घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक सत्यम के दो बेटे राज (9) और यश (5) हैं। मृतक दो भाइयो में बड़ा था और ठेकेदारी का काम कर परिवार चलाता था। परिवार के लोग गमगीन हैं। सत्‍यम की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा