घर में अकेली पाकर दो युवकों ने किशोरी से किया दुष्कर्म का प्रयास 

 



कौशाम्बी ,(स्वतंत्र प्रयाग )थाना करारी क्षेत्र ,के एक गांव में   मंगलवार की दोपहर घर में एक किशोरी ,को अकेला देख दो युवक ,दुष्कर्म की नियत से घर में घुस गए।


 किशोरी के शोर मचाने पर इकट्ठा हुए ,ग्रामीणों ने दोनों युवकों को घर से पकड़कर डायल ११२, पुलिस के हवाले कर दिया।


 डायल112 ,पुलिस आरोपियों को थाने ले आई है ,
 पीड़िता की मां ,ने स्थानीय थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायती पत्र दिया है,
 पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बता दे कि लड़की घर में अकेली थी ,तभी एक युवक घर के अंदर मौजूद किशोरी, के पास पहुंच गया,दूसरा युवक दरवाजे के पास खड़ा हो गया, किशोरी ने जब देखा तो कही कि घर के अंदर कैसे घुस आए ।


 आरोप है ,कि युवक ने किशोरी से  मोबाइल नम्बर मांगने लगा, किशोरी ने शोर मचाया तो, आरोपी ने जातिसूचक गालियां देते हुए, जमीन पर पटककर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।


 किशोरी ने आरोपी के चंगुल से छूटकर जब शोर मचाते हुए ,बाहर की तरफ भागी तो दरवाजे पर खड़ा युवक ,ने उसे पकड़कर अंदर की ओर खींचने लगा, किशोरी शोर मचाती रही।


 किशोरी की चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे ,मोहल्ले वालों ने घर से दोनों आरोपितों को पकड़ लिया।


लोगों की भीड़ देख आरोपी के बड़े ,भाई ने पूरे कुनबे को जातिसूचक गालियां दी।


 ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ देखकर किसी ने डायल 112 ,पुलिस को सूचना दे दी। 


मौके पर पहुंची डायल 112, पुलिस ने दोनों युवकों को थाने ले आई, पीड़िता ने बताया कि घटना के वक्त वह घर में अकेली थी, उसके माता- पिता किसी काम से उसके ननिहाल गए हुए थे।


घटना के वक्त आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहे थे, सूचना मिलने के बाद पीड़िता ,के माता पिता ने किशोरी को साथ लेकर स्थानीय थाने में दोनों युवकों के विरुद्ध नामजद शिकायती पत्र दिया है। 


पुलिस घटना की जांच कर रही है,बहरहाल कुछ भी हो घटना के बाद मौके पर यदि डायल 112, पुलिस नही पहुंच जाती तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा