गरीब असहाय महिलाओं को बांटा गया, मास्क व साड़ी


कौशाम्बी ,टेडीमोड़:(स्वतंत्र प्रयाग )  सिराथू तहसील क्षेत्र ,के बम्हरौली गांव ,में  मंगलवार को पंडित सोमचंद्र द्विवेदी, विधि महाविद्यालय के प्रबंधक, सोमचंद्र द्वारा गरीबो, एवं असहायों व श्रमिक वर्ग के लोगो को मास्क साड़ी, ब्लाउज व पेटीकोट का वितरण किया गया है ।


लॉकडाउन के चलते लोगो के काम धंधे बंद होने ,से गरीबो व श्रमिक वर्ग के लोगों को काम न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है, ऐसे में सरकार द्वारा उन्हें राशन तो मुहैया हो रहा है ,पर अन्य चीजे पैसों के अभाव में नही खरीद पा रहे है ,ऐसे में पंडित सोमचंद्र ,विधि महाविद्यालय बम्हरौली के प्रबंधक सोमचंद्र द्विवेदी ,ने अपने आवास पर गांव के निर्धन, असहाय विधवा व श्रमिक वर्ग की महिलाओं को मास्क ,साड़ी ,ब्लाउज व पेटीकोट सहित वस्त्र का वितरण किया है,
 जिसे पाकर बेसहारा लोगो के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी ।


 इस पर प्रबंधक ने वितरण के साथ-साथ लोगो से मुंह, पर मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने हेतु प्रेरित किए है ।


 और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने हेतु,जागरूक भी किया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में