एसपी के निर्देश पर जनपद के समस्त थानाध्यक्षों ने बीती रात को चलाया ,ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान


 
कौशाम्बी,(स्वतंत्र प्रयाग ) लॉक डाउन के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, ओवरलोड वाहनों की अब खैर नहीं,क्योंकि ओवरलोड वाहनों चालकों को सबक सिखाने के लिए ,अब एसपी अभिनंदन ने सभी थानाध्यक्षों को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं।


 जिसके तहत बीती रात में समस्त थानाध्यक्षों ,ने लगभग दर्जनों ओवरलोड ,वाहनों को सीज किया  है ,जिससे ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।


एक तरफ कोरोना  महामारी के दौरान प्रशासन और पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने में लगी है, तो ऐसे में दूसरी, तरफ कुछ वाहन चालक इसका फायदा उठाते हुए, देर रात ओवरलोड वाहन लेकर चलते हैं ।


खास बात यह है, कि ये वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए क्रश करते हैं, इसकी सूचना जब एसपी अभिनंदन को मिली ,तो एसपी द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को ओवरलोड के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का निर्देश दिए गए हैं।



  एस पी की सख्ती से पूरे जनपद मे की  गई इस ,बड़ी कार्यवाही से आमजनमानस में ,ओवर लोड में कमी आने की आस बलवती हो गयी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा