एक्सईएन प्रयागराज की कार खड़े ट्रक में जा घुसी, घटना से हुई दर्दनाक मौत


 


रायबरेली/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज) उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के लिए शनिवार का दिन काला दिन बनकर आया। देर शाम से शुरू हुआ मौत का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इससे जिलेवासी सिहर उठे। शनिवार देर शाम जहां आंधी और पानी में एक एक कर तीन जाने गई वही देर रात लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बछरावां थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में प्रयागराज में तैनात बिजली विभाग के एक्सईएन जाखनवाल की दर्दनाक मौत हो  गई।



अपने घर जा रहे थे


जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात प्रयागराज जनपद में विद्युत विभाग के एक्सईएन पद पर तैनात मुकेश कुमार जाखनवाल (40) पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद निवासी 7/493 जानकीपुरम विस्तार निकट भवानी बाजार जनपद लखनऊ, प्रयागराज से अपने घर लखनऊ जा रहे थे। देर रात बछरावां थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर पहुरावा गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।



 इलाज के दौरान तोड़ा दम


हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में गाड़ी जब भिड़ी तो जोरदार आवाज हुई इससे लोग उठकर घरों से बाहर निकल आए और मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों में से किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से घायल एक्सईएन को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है।



इसके बाद थानाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।


 बता दें कि हादसे की खबर पर विजय तिवारी समेत जिले में तैनात विद्युत विभाग के कई अफसर भी रायबरेली पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बाहर रहकर नौकरी करने वाली बेटी शनिवार को घर लौट रही थी। उधर पिछले दिनों बेटा भी घर आ गया था। बच्चों से मिलने के लिए ही अधिशासी अभियंता शनिवार को घर जा रहे थे लेकिन उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह गई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में