दिल्ली से कोटा के छात्रों को लाने के लिए 40 बस हुई रवाना: अरविंद केजरीवाल



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि कोटा में फंसे छात्रों को दिल्ली लाया जाएगा  जिसके लिए 40 बसें भेजी जा रही हैं  केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान के कोटा में कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से फंसे दिल्ली के छात्रों को निकाला जाएगा।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 40 बसें छात्रों को लेने भेजी गई हैं जो शनिवार तक वापस आ सकती हैं  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोटा में दिल्ली के कुछ बच्चे जो IIT की तैयारी करने गए थे वे फंसे हुए थे  मेरे हाथ बंधे थे क्योंकि केंद्र की मंजूरी के बिना हम कोई कदम नहीं उठाना चाहते थे।


परसों केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी आज दिल्ली से लगभग 40 बसें कोटा जा रही हैं,उम्मीद है कल तक बच्चे वापस आ जाएंगे  सीएम केजरीवाल ने यह अपील भी की है कि छात्र यहां आने के बाद 14 दिन तक घर में ही रहें  कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों के लिए राहत की खबर है।


दिल्ली के छात्रों को लेने के लिए बसें निकल चुकी हैं  सरकार इसका ऐलान गुरुवार को ही कर चुकी थी शुक्रवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी यह बात बताई केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में फंसे दूसरे राज्यों के लोगों को घर भेजने की कोशिशें जारी हैं।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली सरकार गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी के क्लिनिकल ट्रायल को नहीं रोकेगी क्योंकि उसके शुरुआती नतीजे अच्छे हैं  इस घोषणा से कुछ दिनों पहले केंद्र ने कहा था कि कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी प्रायोगिक चरण में है और इससे जीवन के लिए घातक जटिलताएं पैदा होने की आशंका है।


ऑनलाइन प्रेस वार्ता में केजरीवाल ने कहा कि एक मरीज जिसकी हालत गंभीर थी, उसे प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई  दिल्ली सीएम ने बताया कि दिल्ली में दूसरे राज्यों के कई लोग फंसे हुए हैं जो घर जाना चाहते हैं।


केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द उन्हें घर भेजने की कोशिशों में जुटी है उन्होंने बताया कि यूपी, बिहार और झारखंड की सरकारों से बातचीत चल रही है जैसे ही कोई नतीजा निकलेगा वह खुद लोगों को बताएंगे  केजरीवाल ने तब तक लोगों से घर में ही रहने की अपील की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में