देवोलीना भट्ठाचार्जी का कुक कोरोना पॉजिटिव , 14 दिनों के लिए क्वारेन्टीन एक्ट्रेस



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग)महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति हैं  ऐसे में हर व्यक्ति इन दिनों अपने घर में बंद है  कोरोना का असर भारत में बढ़ता ही जा रहा है इस वायरस के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में पाए जा रहे हैं कोरोना वायरस की लिस्ट में सबसे पहला नबंर महाराष्ट्र का है।


यहां अब तक 16 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया है  वहीं अगर कैपिटल यानी मुंबई की बात करें तो यहां सभी बॉलीवुड और टीवी स्टार्स रहते है  ऐसे में यहां रह रहे हर स्टार्स के लिए काफी भयानक मंजर है  बीते दिनों कई स्टार्स की बिल्डिंग सील होने की खबर आई थी।


वहीं अब बिग बॉस 13 फेम टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी की बिल्डिंग सील होने की खबर सामने आई है खबरों की मानें तो एक्ट्रेस के घर खाना बनाने वाले कुक को कोरोना पॉजिटिव आया जिसके बाद पूरी बिल्डिंग की सील कर दिया गया है।


खबरों की माने तो ये कुक दोवोलीना के घर के साथ-साथ बिल्डिंग के कई और लोगों के घरों में भी खाना बनाने जाता था  कहा जा रहा है कि ये कुक दोवोलीना के घर पर ही रहता है इसे देवोलीना अपने हॉमटाउन असम से लेकर आई थी कुक के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद एक्ट्रेस ने खुद को 14 दिन के लिए क्वारंटाइ कर लिया है।


जानकारी के लिए बता दें कि देवोलीना अपनी मां और भाई के साथ मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में रहती हैं आपको बता दें बीते दिनों टीवी एक्टर अजहर शेख की बिल्डिंग को सील किया गया था  उनकी बिल्डिंग में एक 45 साल के शख्स का कोरोना पॉजिटिव आया था।


देवोलीना के काम की बात करें तो उन्हें सीरियल गोपी बहू से असल पहचान मिली थी  देवोलीना हाल ही में बिग बाॅस 13 में नजर आईं थीं हालांकि हेल्थ प्राॅब्लम की वजह से वह शो से पहले ही निकल गईं थीं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा