देश में कोरोना के सबसे ज्यादा आज 8380 मामले सामने आए , 193 लोगों की हुईं मृत्यु


नई दिल्‍ली (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज): देश में कोरोना वायरस की रफ्तार डरा रही है। मई के आखिरी 10 दिन में जिस तरह से नए केसेज बढ़े हैं, उससे चिंता दोगुनी हो गई है। कोविड-19 से हालात कितने खराब हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले 3 दिन में 25 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। भारत में पौने दो लाख से ज्‍यादा मरीज।


 


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8,380 नए मामले सामने आए हैं और 193 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,82,143 हो गई है, जिनमें से 89,995 सक्रिय मामले हैं, 86,984 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 5164 लोगों की मौत हो चुकी है।बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी देश में एक दिन में 8,000 से ज्‍यादा कोरोना के नए मामले आए।


 


पिछले 10 दिनों में नए मामलों की संख्‍या ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। भारत में अब तक 5,000 से ज्‍यादा कोरोना वायरस मरीजों की मौत हो चुकी है।देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 60 हजार के करीब है।


 


वही 24 घंटे में 85 नई मौतों के साथ यहां अब मृतकों की संख्या 1982 हो गई है। राज्य में पिछले दो हफ्तों से हर दिनों से लगातार हर दिन दो हजार नए केस सामने आ रहे हैं।दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां एक दिन में अब अब तक के 817 नए संक्रमित पाए गए हैं।


 


इसी के साथ राज्य में अब पीड़ितों का आंकड़ा 18 हजार 545 पर पहुंच गया। तीसरे नंबर पर 15 हजार से ज्यादा केसों के साथ दिल्ली है।फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से करीब 41 फीसदी यानी करीब 86,984 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही करीब 3.5 हजार मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में