देश मे कोरोना से 42,698 पॉजिटिव , 1373 लोगो की हुई मौत , दिल्ली में सबसे ज्यादा 24 घंटे में आये केस



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 42,533 हो गई है, इसमें 29,453 सक्रिय मामले, 11,707 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट हो चुके हैं और 1373 मौतें शामिल हैं यह आज सोमवार सुबह के डाटा है।


गौर तलब है की आज से लॉक डाउन २ हफ्ते के लिए चालू हो गया है  यह 17 मई तक चलेगा  लॉक डाउन में तीन जोन बनाये गए हैं रेड ,ऑरेंज और ग्रीन  ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल संक्रमित 42 हजार 537 हैं।


29 हजार 453 का इलाज चल रहा है 11 हजार 706 ठीक हो चुके हैं और 1373 की मौत हुई है दिल्ली की जामा मस्जिद के पास तैनात रहे बीएसएफ के 25 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं दिल्ली में अब तक 42 और त्रिपुरा में 12 बीएसएफ जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।


वहीं, सीआरपीएफ मुख्यालय का एक ड्राइवर संक्रमित मिला  मुख्यालय को सैनिटाइज किया गया सीआरपीएफ के 135 जवान पहले ही पॉजिटिव हो चुके हैं कोरोनावायरस का संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है  6 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।


मध्यप्रदेश में संक्रमित की संख्या 2837 हो गई है, यहां रविवार को 49 नए मरीज मिले राज्य सरकार ने 4 मई के बाद कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर प्रदेशभर में छूट देने का प्लान बना लिया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों से 3 दिन में अपने-अपने जिलों का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा है।


शादी समारोह में छूट बढ़ाई जा रही है पहले दूल्हा-दुल्हन के साथ 5 से 10 लोग शामिल हो सकते थे, अब इसे बढ़ाकर 50 किया जा रहा है अंत्येष्टि में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे उत्तरप्रदेश में संक्रमित की संख्या 2645 हो गई है  यहां रविवार को 158 कोरोना संक्रमित बढ़े।


राज्य के 754 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक 43 की मौत हुई है. यहां सबसे ज्यादा 536 आगरा में हैं  शहर में 14 लोगों की मौत हुई है महाराष्ट्र में संक्रमित संख्या 12974 हो गई हाओ। यहां रविवार को संक्रमण के 678 नए मामले सामने आए अब तक 2100 से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं।


राज्य सरकार अब प्रदेश के सभी नागरिकों को कैशलेस स्वास्थ्य बीमा देने जा रही है  महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि जनता को यह लाभ महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत दिया जाएगा पहले इस योजना के तहत राज्य की 85% आबादी आती थी।



राजस्थान में संक्रमित की संख्या 3009 हो गई है  यहां सोमवार को 123 कोरोना संक्रमित मिले  इनमें से जोधपुर में 73, चित्तौड़गढ़ में 19, जयपुर में 12, पाली में 11, कोटा में 3, राजसमंद में 2, जबकि अलवर, बीकानेर और उदयपुर में 1-1 मरीज मिला बिहार में संक्रमित की संख्या 517 हो गई है।


यहां रविवार को 36 नए संक्रमित मिले राज्य में बीते 48 घंटे में कोरोना के 2 मरीज दम तोड़ चुके हैं 23 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं राहत की बात ये है कि हॉट स्पॉट मुंगेर में पिछले 24 घंटे में कोई नया केस नहीं आया है  दिल्ली में संक्रमित की संख्या 4549 हो गई है यहां रविवार को कुल 427 केस आए।


दिल्ली में एक दिन में संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है  उधर, गुड़गांव की सीमा से सटे कापसहेड़ा की एक बिल्डिंग में 17 नए मरीज मिले हैं इस बिल्डिंग में अब संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है यहां 19 अप्रैल को पहला पॉजिटिव मिला था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा