देश मे कोरोना से 34,901 लोग संक्रमित , 1,154 लोगो की मौत महाराष्ट्र गंभीर संकट के साथ , मुंबई टॉप पर



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)भारत में कोरोना वायरस के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार जा चुकी है  शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक 35,043 केस सामने आ चुके हैं और मरने वालों की संख्या 1,147 पहुंच गई है।


वहीं 8888 मरीज ठीक होकर अपने घर वापिस जा चुके हैं  देश में एक्टिव केस 25007 हैं जिनका इलाज अभी देश के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है दिल्ली में 3515 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं इसमें से 59 लोगों की मौत हुई है और 1094 लोग ठीक हो चुके हैं।



वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुना होने की रफ्तार लगातार घट रही है  अब देश में 11 दिन में रोगी दोगुना हो रहे हैं  लॉकडाउन से पहले यह अवधि 3.4 दिन थी  सरकार ने कहा कि 16 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां यह अवधि और भी ज्यादा है।


मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में covid-19 के 4 रोगियों की मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकों की संख्या 72 हो गई है  इसी के साथ 28 नए मामले आने के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 1513 तक जा पहुंची है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कल देर रात जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जिले के अब तक कुल 7926 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी है  जिसमें कुल 1513 संक्रमित सामने आए है मौजूदा समय में 01 हजार 02 सौ 54 संक्रमित उपचाररत बताए गए हैं  वहीं कल चार मरीजों की मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा 72 हो गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में