देश मे 35365 पॉजिटिव , 24 घंटे में वायरस से 77 लोगो की मौत , महाराष्ट्र में स्थिति गंभीर , देश भर के रेडजोनों की लिस्ट जारी



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)देश में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर तक 35,365 हो गई. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 77 लोगों की मौत हुई है, इस तरह मरने वालों की संख्या 1152 हो गई है  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


कुल मामलों में से 25,148 सक्रिय हैं, 9,064 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,152 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है  स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे बुरी तरह प्रभावति महाराष्ट्र में 10,498, गुजरात में 4,395 और दिल्ली में 3,515 मामले दर्ज किए गए हैं।


महाराष्ट्र में अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा 459 मौतें हुई हैं  2,000 से ज्यादा मामले वाले अन्य राज्यों में मध्य प्रदेश (2,719), राजस्थान (2,584), तमिलनाडु (2,323) और उत्तर प्रदेश (2,281) हैं अन्य प्रमुख राज्यों में आंध्र प्रदेश में 33 मौतों के साथ 1,463 मामले, बिहार में दो मौतों के साथ 426 मामले, हरियाणा में तीन मौतों के साथ 313 मामले, जम्मू-कश्मीर में आठ मौतों के साथ 614 मामले, कर्नाटक में 22 मौतों के साथ 576 मामले और केरल में चार मौतों के साथ 497 मामले सामने आए हैं।


जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 से कम मामले आए हैं उनमें त्रिपुरा, मिजोरम, पुडुचेरी, मणिपुर, गोवा और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं  दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 30 लाख पार कर गई है और अब तक दो लाख से अधिक लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।


कोरोनावायरस का संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है  6 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं मध्यप्रदेश में संक्रमित की संख्या 2715 हो गई है, यहां शुक्रवार को संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आई है  उन्होंने कहा कि प्रदेश की 30 अप्रैल की रिपोर्ट में 2617 सैम्पल की जांच में सिर्फ 65 टेस्ट पॉजिटिव आए  उत्तरप्रदेश में संक्रमित की संख्या 2328 हो गई है उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 117 नए पॉजिटिव मिले।


आगरा में सबसे ज्यादा 46 केस सामने आए  यहां कुल 479 संक्रमित हो गए लखनऊ में 7 केस मिले  यहां अब 218 संक्रमित हैं  राज्य में 1630 एक्टिव केस हैं इस बीमारी से 43 की मौत हुई है, जबकि 551 मरीज ठीक हुए हैं  महाराष्ट्र में संक्रमित की संख्या 11506 हो गई है राज्य में शुक्रवार को 1008 संक्रमित मिले।


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र दिवस के मौके पर जनता से फेसबुक के जरिए बातचीत की  उन्होंने कहा कि राज्य में 3 मई के बाद से कई जिलों में शर्तों के साथ लॉकडाउन के नियम में ढील दी जाएगी उनका इशारा राज्य के ऑरेंज और ग्रीन जोन में आने वाले जिलों की ओर था।


राजस्थान में संक्रमित की संख्या 2678 हो गई है, यहां शनिवार को 12 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई इनमें से जयपुर में 5, जोधपुर और धौलपुर में 2, जबकि कोटा, चितौड़गढ़ और अजमेर में 1-1 संक्रमित मिला  शनिवार को 3 संक्रमितों की मौत भी हुई।


राज्य में शुक्रवार को 82 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई  बिहार में संक्रमित की संख्या 466 हो गई है  यहां शुक्रवार को संक्रमण के 41 मामले सामने आए बक्सर में 11, कैमूर में 6, रोहतास में 6 और भोजपुर और नालंदा में एक-एक मरीज मिले हैं।


राज्य में अब तक कोरोना से 84 लोग ठीक हो चुके हैं, दो लोगों की मौत हुई है संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंगेर जिले में 95 कोरोना संक्रमित हैं पूरा जिला रेड जोन में है  दिल्ली में संक्रमित की संख्या 3738 हो गई है  यहां शुक्रवार को 223 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


कोरोना के खतरे को देखते हुए हरियाणा ने शुक्रवार से दिल्ली से सटी राज्य की सीमा सील कर दी  वाहनों, यहां तक कि डॉक्टर, पुलिस, पत्रकारों को भी रोका गया  हालांकि, हरियाणा सरकार का कहना है कि सरकारी और जरूरी सामानों की सप्लाई में लगे वाहनों को छूट दी गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा