देश मे 1,45,389 पॉजिटिव , 4167 की अब तक हुई मौत, महाराष्ट्र में अकेले 52,667 मामले


नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आकड़ो के मुताबिक अब तक देश भर में 1,45, 380 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 60,490 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं।


इन आकड़े के मुताबिक 80,722 लोग देश भर में कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 4167 लोगों की मौत हो चुकी है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना मुक्त राज्यों की संख्या घटकर दो रह गई है अंडमान एवं निकोबार और मिजोरम ही दो ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना के फिलहाल कोई मरीज नही है।


इधर, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह तक अकेले महाराष्ट्र में 52,667 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 15, 786 लोग स्वस्थ हो चुके हैं अब तक यहां 1695 लोगों की मौत हो चुकी है।


उधर, तमिलनाडु में कोरोना के 17,082 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 8731 लोग स्वस्थ हो गए हैं यहां 118 लोगों की अब तक मौत हो गई है इस बीच गुजरात में कोरोना संक्रमण की संख्या 14,460 पहुंच गई है, जबकि 6,636 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।


यहां 888 लोंगो की अब तक मौत हो गई है राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले में तेजी देखी जा रही है मंगलवार सुबह तक दिल्ली में 14,053 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 6,771 लोग स्वस्थ हो चुके हैं यहां अब तक 276 लोगों की मौत हो चुकी है उधर आंध्र प्रदेश में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 3,110 हो गई है, जबकि 1,896 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।


यहां 56 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है इधर अरुणाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ गया है अरुणाचल प्रदेश में अब तक 2 मामले सामने आए हैं इनमें से एक को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है असम में अब तक 526 मामले दर्ज किए गए, 62 को डिस्चार्ज किया जा चुका है,जबकि चार की मौत हो गई है।


उधर बिहार में कोविड-19 वायरस से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है यहां मंगलवार सुबह तक 2,730 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके थे,जिनमें से 794 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है यहां 13 लोगों की अब तक मौत हुई है।


चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 238 हो गया है, जिनमें से 186 को डिस्चार्ज किया गया है यहां तीन की मौत हुई है छत्तीसगढ़ में 291 मामले सामने आए हैं, 72 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है इस बीच दादर नगर हवेली में अब तक सिर्फ दो मामले दर्ज किए गए हैं।


गोवा में मंगलवार सुबह तक कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 67 हो गई थी, जिनमें से 19 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है हरियाणा में 1,184 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 765 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है यहां 16 लोगों की मौत हुई है हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 233 मामले सामने आए हैं, जबकि 67 लोग स्वस्थ हो चुके हैं यहां 5 लोगों की मौत हुई है।


जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार सुबह तक 1,668 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें 809 स्वस्थ हो चुके हैं यहां 23 लोगों की मौत हुई है झारखंड में 377 मामले सामने आए हैं 148 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है कर्नाटक में 2,182 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 705 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।


लेकिन यहां 44 लोगों की मौत हुई है केरल में मंगलवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक 896 कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 532 को डिस्चार्ज किया गया है यहां पांच की मौत हुई है लद्दाख में 52 मामले सामने आए 43 को डिस्चार्ज किया गया मध्यप्रदेश में यह आंकड़ा बढ़कर 6,859 हो गया है 3,571 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं यहां 300 लोगों की मौत हुई है।


मणिपुर में 39 मामले सामने आए जिनमें से 4 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है मेघालय में 14 मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोग स्वस्थ हो चुके हैं नागालैंड में 3 मामले सामने आए हैं उधर उड़ीसा में मंगलवार सुबह तक 1,438 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 649 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है 


यहां 7 लोगों की मौत हुई है पुडुचेरी में 41 मामले दर्ज किए गए, जबकि 12 लोग स्वस्थ हो चुके हैं उधर पंजाब में 2,060 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित बताए गए, जिनमें से 1898 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है यहां 40 लोगों की मौत हुई है।


 


राजस्थान में मंगलवार सुबह तक कोरोना पीड़ितों के 7, 300 मामले सामने आए हैं, इनमें से 3,951 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है यहां 167 लोगों की मौत हुई है इस बीच सिक्किम में अब तक सिर्फ एक मामला दर्ज किया गया है तेलंगाना में अब तक कोरोना के 1,920 मामले सामने आए हैं, 1164 को डिस्चार्ज किया गया।


यहां 56 की मौत हुई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, त्रिपुरा में अब तक 194 मामले दर्ज किए गए हैं, 165 को डिस्चार्ज किया गया उत्तराखंड में 349 मामले सामने आए हैं, 58 को डिस्चार्ज किया गया यहां तीन की मौत हुई है उत्तर प्रदेश में 6,532 मामले सामने आए हैं 3,581 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है।


यहां 165 लोगों की मौत हुई है उधर पश्चिम बंगाल में मंगलवार सुबह तक 3,816 कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे जिनमें से 1414 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है, जबकि 278 लोगों की यहां मौत हुई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में