दर्जनों लोगों ने पुलिस टीम पर बोला धावा यस आई पर किया जानलेवा हमला


लालापुर/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) लालापुर थाने की पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए  शुक्रवार के दिन क्षेत्र में भ्रमण कर लाउडस्पीकर से जानकारी दे रही थी।
 उसी भ्रमण के दौरान देर शाम पुलिस टीम बेलामुण्डी गांव पहुच गयी और घोषणा ही कर रही थी।


कि रामभवन के दरवाजे पर दर्जनों लोग इकट्ठा हो कर बैठे थे यस आई जयचंद गिरी ने इकठ्ठा बैठे लोगों को मना किया तो लोग नही माने तो पुलिस अपनी गाड़ी से उतर कर उनके पास गई तो कोई भी ब्यक्ति न तो मास्क लगाए था इकठ्ठे तो थे ही।
 


सभी पुलिस की तरफ बढ़ने लगे इस बीच यस आई ने लोगो को मना किया तो पूरे लोग अभद्रता पर उतारू हो गए आवाज सुनते ही घर की महिलाएं भी आ गयी और सभी पुलिस टीम पर लाठी डंडा लेकर टूट पड़े उसी भीड़ में एक ब्यक्ति ने यस आई के पीछे से फावड़ा से प्रहार कर दिया गनिपत ये रही कि एक सिपाही ने फावड़ा को पकड़ लिया नही तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।


किसी तरह पुलिस वहां से जान बचाकर भागी बाहर आकर थाने पर सूचना दिया पुलिस हरकत में आई,  थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ 11 संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर रामभवन अमित किशन प्रभा प्रमिला बबिता को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न